दिल्ली के नागलोई से 4 बाल तस्कर गिरफ्तार, 2 बच्चियां बरामद

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

बुधवार, 10 अप्रैल 2024 (23:20 IST)
4 child smugglers arrested from Nagloi : दिल्ली पुलिस ने यहां नागलोई इलाके से बुधवार को बच्चों की तस्करी करने वाले 4 लोगों को गिरफ्तार किया और 2 बच्चियों को उनके चंगुल से छुड़ा लिया। आरोपी अलग-अलग राज्यों में रहने वाले गरीब परिवारों से बच्चे खरीदते थे और उन्हें बेच दिया करते थे। चारों आरोपी दिल्ली के ही रहने वाले हैं।
ALSO READ: NCB और आतंकवादरोधी दस्ते ने जब्त की मादक पदार्थ की अब तक सबसे बड़ी खेप, तस्करी नेटवर्क का भंडाफोड़
अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि आरोपियों की पहचान गुरमीत सिंह (41), उसकी पत्नी हसमीत कौर (37), मरियम (30) और नैना (24) के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि चारों आरोपी दिल्ली के ही रहने वाले हैं। पुलिस के मुताबिक, आरोपी अलग-अलग राज्यों में रहने वाले गरीब परिवारों से बच्चे खरीदते थे और उन्हें बेच दिया करते थे।
 
पुलिस उपायुक्त (बाहरी दिल्ली) जिम्मी चिराम ने बताया, दो अप्रैल को शाम करीब छह बजे पुलिस को सूचना मिली कि एक बाल तस्कर गिरोह सोनिया अस्पताल के समीप देखा गया है, जिसके बाद नागलोई थाने से एक टीम को रवाना किया गया। एक बच्चे को लिए एक महिला सहित चार लोगों को पकड़ लिया गया।
ALSO READ: पंजाब पुलिस को बड़ी सफलता, दवाइयों की तस्करी करने वाले अंतरराज्‍यीय गिरोह का किया भंडाफोड़
उनकी बच्चे को एक अज्ञात स्थान पर ले जाने की योजना थी। अधिकारी ने बताया कि आरोपियों के चंगुल से छुड़ाए गए नवजात की उम्र 15 से 20 दिन है। अधिकारी के मुताबिक, आरोपियों ने पंजाब से बच्ची को उठाया था और उसे उत्तर प्रदेश में बेचने की कोशिश कर रहे थे लेकिन उन्हें ग्राहक नहीं मिला।
 
इसलिए वे बच्ची को दिल्ली ले आए और बच्ची को बेचने की कोशिश में पकड़ लिए गए। उन्होंने बताया कि भारतीय दंड संहिता की धाराओं 370 (मानव तस्करी), 34 (सामान्य इरादा) और किशोर न्याय अधिनियम के संबंधित प्रावधानों के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।
ALSO READ: Delhi Airport पर 35 करोड़ की हेरोइन बरामद, तमिलनाडु के 2 तस्कर गिरफ्तार
पुलिस ने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपियों ने यह भी खुलासा किया कि उन्होंने करीब तीन महीने की एक बच्ची को चंडीगढ़ में करीब ढाई लाख रुपए में बेचा था। पुलिस उपायुक्त ने बताया, जिसके बाद एक टीम को भेजकर बच्ची को चंडीगढ़ में एक दंपति से ले लिया गया। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी