दिल्ली में काफी तेज हुई कोरोना की रफ्तार, 496 नए मामले सामने आए, मुंबई में भी मामले बढ़े

Webdunia
बुधवार, 29 दिसंबर 2021 (00:20 IST)
नई दिल्ली। दिल्ली में मंगलवार को कोरोनावायरस (Coronavirus) संक्रमण के 496 नए मामले सामने आए, जो 4 जून के बाद से एक दिन में सामने आए मामलों की सर्वाधिक संख्या है।
 
राष्ट्रीय राजधानी में पिछले 24 घंटे में महामारी से एक मरीज की मौत हुई जबकि संक्रमण की दर बढ़कर 0.89 प्रतिशत हो गई। दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग की ओर से यह जानकारी दी गई।
 
राज्य में कोविड-19 से अब तक कुल 25,107 रोगी दम तोड़ चुके हैं। दिल्ली में इस साल 4 जून को कोविड-19 के 523 मामले सामने आए थे और संक्रमण की दर 0.68 प्रतिशत दर्ज की गई थी। उस दिन महामारी से 50 मरीजों की मौत हुई थी। दिल्ली में अब तक कोरोना वायरस संक्रमण के कुल 14,44,179 मामले सामने आ चुके हैं।

यलो अलर्ट जारी : इससे पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कोविड-19 संक्रमण के मामले बढ़ने पर मंगलवार को कहा कि शहर में ‘येलो’ अलर्ट जारी किया गया है और ‘ग्रेडेड रेस्पॉन्स एक्शन प्लान’ (GRAP) के तहत कुछ पाबंदियां लगायी जाएंगी। ‘येलो’ अलर्ट के तहत रात्रि कर्फ्यू लगाना, स्कूलों तथा कॉलेजों को बंद करना, गैर आवश्यक सामान की दुकानों को सम-विषम आधार पर खोलना और मेट्रो ट्रेनों तथा सार्वजनिक परिवहन की बसों में यात्रियों के बैठने की क्षमता आधी करने जैसे उपाय आते हैं।

महाराष्ट्र में 2172 मामले : महाराष्ट्र में मंगलवार को कोविड-19 के 2,172 नए मामले सामने आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 66,61,486 हो गई जबकि 22 और रोगियों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 1,41,476 हो गई। 
 
इस बीच राज्य के अहमदनगर जिले में जवाहर नवोदय विद्यालय के आठ और विद्यार्थी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए, जिसके चलते विद्यालय में संक्रमित होने वाले विद्यार्थियों की संख्या बढ़कर 90 हो गई।
 
हालांकि थोड़ी राहत की बात यह रही कि बीते 24 घंटे के दौरान महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप का कोई नया मामला सामने नहीं आया। राज्य में अब तक ओमीक्रोन के 167 मामलों की पुष्टि हो चुकी है।
 
स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी के मुताबिक, राज्य में बीते 24 घंटे में 1,098 रोगी ठीक हुए, जिसके बाद संक्रमण मुक्त होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 65,04,831 हो गई है।
 
महाराष्ट्र में कोविड-19 के 11,492 मरीज उपचाराधीन हैं। संक्रमण से ठीक होने की दर 97.65 प्रतिशत है जबकि मृत्यु दर 2.12 प्रतिशत बनी हुई है।
 
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार महाराष्ट्र में अब तक 6,86,45,512 नमूनों की जांच की गई है, जिनमें से 96,379 नमूनों की जांच बीते 24 घंटे में की गई।

मुंबई क्षेत्र में संक्रमण के 1,680 नए मामले सामने आये हैं और 5 मरीजों की मौत हुई जबकि पुणे क्षेत्र में 308 नये मामले सामने आए हैं। बृह्नमुंबई महानगर पालिका की ओर से जारी एक विशेष बुलेटिन के मुताबिक राजधानी मुंबई में कोरोनावायरस संक्रमण के 1,377 नये मामले दर्ज किए गए और एक मरीज की मौत हुई। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख