जम्मू-कश्मीर में भूकंप के तेज झटके, 5.1 की तीव्रता से कांपी धरती

सोमवार, 11 जनवरी 2021 (20:41 IST)
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर (Jammu & Kashmir) में आज शाम तेज तीव्रता वाला भूकंप आया। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.1  रिकॉर्ड की गई है।

राष्ट्रीय भूकंप केंद्र के मुताबिक यह भूकंप आज शाम 7 बजकर, 32 मिनट पर आया था। हालांकि इससे अभी किसी भी तरह के नुकसान के समाचार नहीं हैं।

भूकंप की दशहत से लोग घरों से बाहर निकलकर आ गए। भूकंप के झटके इतने तेज थे कि लोग घरों से बाहर निकल आए। 5.1 तीव्रता का भूकंप बड़ा भूकंप माना जाता है। इससे घरों को नुकसान पहुंच सकता है। जम्मू में अभी तक किसी तरह के नुकसान के समाचार नहीं मिले हैं।
 

Earthquake of Magnitude:5.1, Occurred on 11-01-2021, 19:32:04 IST, Lat: 33.34 & Long: 75.47, Depth: 5 Km ,Location: 63km NE of Katra, Jammu and Kashmir, Indiafor more information https://t.co/tisQxCNPzS @ndmaindia pic.twitter.com/ZVdt4ZCMT0

— National Centre for Seismology (@NCS_Earthquake) January 11, 2021

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी