आतंकियों की पहचान भाटनगान खाग के निवासी रोउफ अहमद वानी, भाथीपुरा खाग के हिलाल अहमद मलिक और शौकत अली डार, नोरोज बाबा खाग के तौफीक अहमद डार और डार मोहल्ला नवरोज बाबा खाग के दानिश अहमद डार के रूप में हुई है।
प्रवक्ता ने कहा कि ये प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े हुए हैं। उसने कहा कि उनके कब्जे से आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई है, जिन्हें मामले में आगे की जांच के लिए जब्त कर लिया गया है। आतंकियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। (भाषा)