वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मोदी सरकार 2 का पहला बजट 5 जुलाई को संसद में पेश करेंगी। लोगों को इस बजट से काफी उम्मीदें हैं। दरअसल मोदी सरकार 1 ने अपनी आखिरी बजट में कई लोकलुभावन घोषणाएं की थीं। देश में दोबारा मोदी सरकार बनने के बाद अब बजट से लोगों की उम्मीदें काफी बढ़ गई हैं। आइए जानते हैं कि लोगों को मोदी सरकार से क्या उम्मीदें हैं...
किसान : सरकार ने अंतरिम बजट में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना को मंजूरी के अंतर्गत 2 हेक्टेयर तक की जमीन वाले किसानों को हर वर्ष 6 हजार रुपए देने का ऐलान किया था। यह सहायता वर्ष में तीन बार 2000 रुपए की किस्तों में दी जाएगी। इससे 12 करोड़ किसानों को लाभ होगा। किसानों को उम्मीद है कि इस बजट में सरकार इस योजना का लाभ सभी किसानों देने संबंधी घोषणा जरूर करेगी।
मेगा पेंशन योजना : अंतरिम बजट में तत्कालीन वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने बजट में एक बड़ी पेंशन योजना प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन (पीएमएसवाईएम) पेश की। इसे मेगा पेंशन योजना भी कहा जा रहा है। इस योजना के तहत असंगठित क्षेत्र के कर्मचारियों को हर महीने 3,000 रुपए मिलेंगे। पीएमएसवाईएम योजना के अंतर्गत 60 साल की उम्र के बाद असंगठित क्षेत्र के कर्मचारियों को हर महीने 3,000 रुपए की पेंशन मिलेगी। पेंशनभोगियों को इसके लिए हर महीने 100 रुपए का योगदान देना होगा।
मोदी सरकार ने दावा किया था कि इस योजना से असंगठित क्षेत्र के 10 करोड़ कर्मचारियों को लाभ मिलेगा। 21 हजार रुपए तक के वेतन वाले लोगों को 7 हजार रुपए तक का बोनस का ऐलान भी किया गया। इसके अतिरिक्त श्रमिक की मौत होने पर मुआवजा अब बढ़ाकर 6 लाख रुपए किया गया। लोगों को उम्मीद है कि इन योजनाओं को आगे भी जारी रखा जाएगा।