नई दिल्ली। मोदी सरकार ने पीएफआई और उससे जुड़े संगठनों पर पर सख्त कार्रवाई करते हुए देशभर में उसे 5 साल के लिए प्रतिबंधित कर दिया है। पीएफआई के खिलाफ NIA, ED समेत कई एजेंसियां छापेमार कार्रवाई कर रही थी। जांच एजेंसियों की रिपोर्ट के बाद गृह मंत्रालय ने एक आदेश जारी कर पीएफआई को प्रतिबंधित कर दिया।
गृहमंत्रालय ने पीएफआई को देश के लिए खतरा बताते हुए उस पर प्रतिबंध लगा दिया है। पीएफआई पर देश तोड़ने के आरोप लग रहे थे। टेरर फंडिंग, दंगों समेत कई देश विरोधी गतिविधियों में पीएफआई का नाम सामने आ रहा था।
इन संगठनों पर लगा प्रतिबंध : PFI के साथ ही रिहैब इंडिया फाउंडेशन (RIF), कैंपस फ्रंट ऑफ इंडिया (CFI), नेशनल कॉन्फेडरेशन ऑफ ह्यूमन राइट्स ऑर्गनाइजेशन ((NCHRO), ऑल इंडिया इमाम काउंसिल (AIIC), नेशनल वीमेन फ्रंट, जूनियर फ्रंट, एम्पावर इंडिया फाउंडेशन और रिहैब फाउंडेशन जैसे संगठनों पर भी बैन लगाया गया है।