आज ATS ने भोपाल सहित इंदौर उज्जैन के अलावा कई शहरों में कार्रवाई की है। अब तक की जानकारी के अनुसार ATS ने देर रात से छापामार कार्रवाई की जहां प्रदेश के 8 जिलों से 21 लोगों को हिरासत में लिया गया है। प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने इस कार्रवाई की पुष्टि करते हुए कहा कि आठ जिलों में PFI से जुड़े लोगों पर कार्रवाई की गई है और 21 लोगों को हिरासत में लिया गया है। अब तक इंदौर, उज्जैन और नीमच से 4-4 , राजगढ़ से 3, शाजापुर और श्योपुर से 2-2, गुना और भोपाल से 1-1 व्यक्ति को हिरासत में लिया गया हैं।
भोपाल में पीएफआई के राजनीतिक संगठन एसपीआई के दफ्तर पर छापा मार कर एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है। SDPI का दफ्तर दो महीने खुला था और वहां पर अक्सर सियासी मीटिंग होती थी। स्थानीय लोगों का कहना है कि दफ्तर में अक्सर संदिग्ध लोगों को देखा जाता था। जिसकी शिकायत उन्होंने कई बार की थी।