नरेन्द्र मोदी द्वारा 8 नवंबर, 2016 को देश में 1000 और 500 के नोट बंद करने की घोषणा के बाद देश में नोटों को लेकर तरह-तरह की कहानियां सामने आ रही हैं। कहीं नोट का रंग उड़ रहा है, तो कहीं नोट से गांधी जी का चित्र ही गायब है। कई जगह एटीएम से अधछपे नोट भी बाहर निकले।
ताजा मामले में एक व्यक्ति ने ट्विटर पर 500 रुपए का नोट पोस्ट किया है, जिसका पूरी तरह रंग उड़ा हुआ है। दरअसल, रवि हांडा नामक व्यक्ति ने अपने ट्विटर हैंडल पल 500 रुपए का नोट पोस्ट किया, जिसका रंग लगभग पूरी तरह उड़ चुका है।