पीएम मोदी बोले- हनुमान जी दुष्टों का नाश करते हैं, भाजपा भ्रष्टाचारियों का (Live Updates )

गुरुवार, 6 अप्रैल 2023 (10:10 IST)
नई दिल्ली। हनुमान जन्मोत्सव पर दिल्ली, पश्चिम बंगाल और बिहार समेत देशभर में सुरक्षा सख्‍त, भाजपा का स्थापना दिवस, रेपो दर में वृद्धि के आसार, कोरोनावायरस समेत इन खबरों पर आज रहेगी सबकी नजर... पल पल की नजर...

-43 साल की हुई भाजपा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कार्यकर्ताओं को दी बधाई।
-पीएम मोदी ने भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा- अब भारत पहले से ज्यादा सक्षम।
-उन्होंने कहा कि भाजपा हनुमान जी से प्रेरणा पाती है। हनुमान जी का जीवन आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है। हनुमान जी दुष्टों का नाश करते हैं और भाजपा भ्रष्टाचारियों का।
-आज की मॉडर्न परिभाषा में जिस बात का बार बार जिक्र किया जाता है वो है- Can Do Attitude। अगर हनुमान जी का पूरा जीवन देखें तो डगर डगर पर Can Do Attitude की संकल्पशक्ति ने उनके लिए सफलता लाने में बहुत बड़ी भूमिका अदा करती है।
-'कवन सो काज कठिन जग माहीं, जो नहीं होय तात तुम्ह पाही' यानी ऐसा कोई भी काम नहीं है जो पवन पुत्र हनुमान कर नहीं सकते। जब लक्ष्मण जी पर संकट आया तो पूरा पर्वत ही उठा लाए। 
-जब हनुमान जी को राक्षसों का सामना करना पड़ा था तो वो उतने ही कठोर भी हो गए थे। 
-इसी प्रकार से जब भ्रष्टाचार की बात आती है, जब परिवारवाद की बात आती है, कानून व्यवस्था की बात आती है तो भाजपा उतनी ही संकल्पबद्ध हो जाती है।
-देश भर में हनुमान जन्मोत्सव की धूम। गृहमंत्रालय की एडवाइजरी के बाद बंगाल, बिहार, दिल्ली समेत सभी राज्यों में सुरक्षा के कड़े इंतजाम।
-अयोध्या क हनुमानगढ़ी मंदिर में हनुमान जयंती पर लगा श्रद्धालुओं का तांता।
-भाजपा का स्थापना दिवस आज, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पार्टी दफ्तर से वर्चुअली 10 लाख भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे।
-देश में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। दिल्ली और महाराष्‍ट्र में लगातार बढ़ते मामले बढ़ा रहे हैं चिंता।
-रिजर्व बैंक करेगा क्रेडिट पॉलिसी का ऐलान, रेपो दर में वृद्धि के आसार।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी