* मोटरसाइकल पर आर्मी के जांबाज हैतरअंगेज प्रदर्शन करते हुए। 1200 से ज्यादा प्रदर्शन कर चुके इन जांबाजों के नाम 4 विश्व रिकॉर्ड हैं।
* आर्मी के जवान मोटरसाइकल पर करतब दिखाते हुए।
* अब स्कूली बच्चों की झांकी शुरू।
* कशिश (मरणोपरांत बहन की जान बचाने में गई जान), गौरव सहस्त्रबुद्धे (नागपुर, मरणोपरांत नदी में डूबते चार दोस्तों को बचा लिया लेकिन खुद डूब गया), अर्जुन (उत्तराखंड), दिशांत मेहंदीरत्ता (हरियाणा), राकेशभाई पटेल, शिवमपेट रूचिता (तेलांगना), मौरीस येंगखोम और चोनगथम कुबेर मेइतेई (मणिपुर), एजेंलीसा सीनसोंग (मेघालय), साई कृष्ण अखिल किलांबी (तेलंगाना), जोएना चक्रवर्ती और सर्वानंद साहा (छत्तीसगढ़), बीधोवन, नितिन फिलिप मैथ्यू, अभिजीत केवी, अनंदू दिलीप, मोहम्मद शामंद, अरोमल एसएम (सभी केरल), मोहित महेन्द्र दाल्वी, नीलेश रेवाराम भील, वैभव रमेश घानगारे (सभी महाराष्ट्र), अबिनाश मिश्रा (ओड़िशा) और भीमसेन (उत्तर प्रदेश)।