Live : 67वीं गणतंत्र दिवस परेड, किले में तब्दील दिल्ली

26 जनवरी 2016 को आज पूरे देश में 67वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया जा रहा है। गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान दिल्ली में आतंकी हमले के खतरे से निपटने के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। आसमान की पहरेदारी में सेना के चार हेलीकॉप्टर उड़ान भरते रहेंगे और इसके अलावा, कार्यक्रम स्थल के चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाबल तैनात रहेगा। परेड लाइव अपडेट्स:

राष्ट्रगान के साथ परेड का समापन हुआ। समापन पर राष्ट्रीय ध्वज के तीन रंगों वाले गुब्बारों ने पूरे आसमान को ढंक लिया।
* गणतंत्र दिवस परेड समापन की ओर।
* भारतीय वायुसेना द्वारा हवाई करतब दिखाए जा रहे हैं। 
* अब फ्लाइपास्ट : दो 3एमआई हेलीकॉप्टर प्रदर्शन करते  हुए। करीब 240 प्रति घंटे की रफ्तार से उड़ान भरते हुए। कैप्टन अभिनव महाजन और धीतीशमन भंडारिका के हाथों में कमान।

* मोटरसाइकल पर आर्मी के जांबाज हैतरअंगेज प्रदर्शन करते हुए। 1200 से ज्यादा प्रदर्शन कर चुके इन जांबाजों के नाम 4 विश्‍व रिकॉर्ड हैं। 
* आर्मी के जवान मोटरसाइकल पर करतब दिखाते हुए। 

* अब स्कूली बच्चों की झांकी शुरू।
* कशिश (मरणोपरांत बहन की जान बचाने में गई जान), गौरव सहस्त्रबुद्धे (नागपुर, मरणोपरांत नदी में डूबते चार दोस्तों को बचा लिया लेकिन खुद डूब गया), अर्जुन (उत्तराखंड), दिशांत मेहंदीरत्ता (हरियाणा), राकेशभाई पटेल, शिवमपेट रूचिता (तेलांगना), मौरीस येंगखोम और चोनगथम कुबेर मेइतेई (मणिपुर), एजेंलीसा सीनसोंग (मेघालय), साई कृष्ण अखिल किलांबी (तेलंगाना), जोएना चक्रवर्ती और सर्वानंद साहा (छत्तीसगढ़), बीधोवन, नितिन फिलिप मैथ्यू, अभिजीत केवी, अनंदू दिलीप, मोहम्मद शामंद, अरोमल एसएम (सभी केरल), मोहित महेन्द्र दाल्वी, नीलेश रेवाराम भील, वैभव रमेश घानगारे (सभी महाराष्ट्र), अबिनाश मिश्रा (ओड़िशा) और भीमसेन (उत्तर प्रदेश)।
* प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को देश के 25 बहादुर बच्चों को वीरता पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
* वीरता पुरस्कार प्राप्त बच्चे एक सुंदरसी गाड़ी में बैठकर निकल रहे हैं। 2 बच्चों को मरणोपरांत पुरस्कार।

* उर्जा मंत्रालय के बाद स्वच्छता मंत्रालय की झांकी में स्वच्छ भारत की झांकी दिखाई गई।
* यह झांकी डॉ. भीमराव आम्बेडकर की 125वीं जयंति को समर्पित।
* सामाजिक न्याय और आधिकारिकता मंत्रालय की झांकी निकली।
* राज्यों की झांकी के बाद मंत्रालयों की झांकिया निकला शुरू।

* असम  की झांकी में इस बार पारंपरिक नृत्य रंगोली बिहु नृत्य को दर्शाया गया है।
* उत्तर प्रदेश की झांकी में जरदोजी कढ़ाई को प्र‍दर्शिक किया गया। यह कपड़ों की शिल्पकाली दुनियाभर में प्रसिद्ध है।
* उत्तराखंड की झांकी में चमोली उत्वस की झलक। 
* तमिलनाडु की झांकी में वहांके पारंपरिक नृत्य को प्रस्तुत किया गया। यह झांकी ठोडा जनजाति को समर्पित है। पारंपरिक वेशभूषा में 
 
* छत्तीसगढ़ की झांकी में वहां के खैरागढ़ कला और संगीत विश्‍व विद्यालय को दर्शाया गया है जो एशिया का सबसे प्राचीन विश्‍व विद्यालय है।
* कर्नाटक की झांकी के बाद मध्यप्रदेश की झांकी में सफेद बाघ को दर्शाया गया है। 
* दर्शकों में खासा उत्साह, तालियों से झांकियों का स्वागत
* ओड़िसा की गोंड जाति को प्रदर्शित किया गया 
* त्रिपुरा की झांकी में पारंपरिक नृत्य और परंपरा  को दर्शाया गया।
* चंडीगढ़ की झांकी में हरेभरे वृक्ष को दर्शाते हुए सपनों के शहर के सपने को झांकी के रूप में सार्थक किया।
* राजस्थान की झांकी में राजपूत और मुगल स्थापत्य कला को दर्शया गया।
* सिक्किम की झांकी में बुद्ध जयंति को दर्शाया गया।
* गोवा की झांकी खास अंदाज में आई सबके सामने 
* जम्मू-कश्मीर की झांकी गुजर रही है
* गुजरात की झांकी में दिखे शेर, नृत्य भी

* सारे जहां से अच्छा...का धुन लेकर कदमताल कर रही हैं NCC महिला कैडेट्स
* दिल्ली पोलिस का बैंड भी गुजरा सलामी मंच के सामने से
* सलामी मंच के सामने से बीएसएफ का ऊंटों का विशेष दस्ता भी गुजरा
* डीआरडीओ की झांकी निकली, रडार को दर्शाया गया
* राजपथ पर वायुसेना का मार्चिंग दस्ता, वायु सेना के बैंड ने बिखेरी धुन
 
* पहली बार सेना का 'श्वान दस्ता' परेड मैदान पर मार्च करते हुए। 

* आजादी के बाद गोरखा राइफल्स की स्थापना हुई थी
* गोरखा राइफल्स ने सलामी मंच के सामने मार्च किया
* एक बाद एक सेना की टुकड़ियां गुजर रही हैं सलामी मंच के सामने से
* 1911 में स्थापित कोर ऑफ सिग्नल्स का दस्ता मार्च करते हुए।
* ब्राह्मोस मिसाइल लेकर गुजर रहे हैं सेना के जवान
* सलामी मंच के सामने से गुजर रहा है टी-90 टैंक का काफिला
* पहली बार महिलाओं की रेजिमेंट ने परेड मैदान पर किया मार्च।
* फ्रांस सेना का बैंड भी भारतियों के साथ कर रहा है कदमताल
* फ्रांसीसी जवानों की एक टुकड़ी ने परेड में भाग लिया। फ्रांस के जवानों की इस ऐतिहासिक बटालियन को नरेंद्र मोदी ने खड़े होकर सलामी दी।
* राजपथ पर फ्रांसिसी टुकड़ी की परेड, मेजर जौं क्लौड की अगुवाई में फ्रांसिसी बैंड, फ्रांस की सेना के 48 संगीतकारों का दस्ता।  
* रचा इतिहास, सलामी मंच के सामने से पहली दफा गुजरी विदेशी सेना की टुकड़ी
* परमवीर चक्र और अशोक चक्र पाने वाले सैनिकों का काफिला गुजरा
* लेफ्टिनेंट जनरल राजन सहाय ने परेड का आगाज किया।
* 4 एमआई 70 आसामान में राष्ट्रीय ध्वज के साथ उड़ान भरते हुए। 

* शहीदों को सलाम : लांस नायक मोहन गोस्वामी को मरणोपरांत अशोक चक्र से नवाजा। 2-3 सितंबर 2015 को कुपवाड़ा में लांस नायक  गोस्वामी ने 2 आतंकवादियों को मार गिराया था और 2 अन्य आतंकवादियों को मार गिराने और इस कार्रवाई में वे अपने 3 साथियों की जान बचाते हुए शहीद हो गए थे। नैनीताल जिले के रहने वाले लांस नायक मोहन गोस्वामी की पत्नी भावना गोस्वामी ने यह अशोक चक्र लिया।

* संतोष महाडिक 17 नवंबर को जम्मू और कश्मीर के कुपवाड़ा में लश्कर-ए-तैयबा के साथ लड़ाई में शहीद हो गए थे। महाराष्ट्र के सतारा जिले के रहने वाले शहीद संतोष की मां कालिंदी घोरपड़े को अपने बेटे पर नाज है। मरणोपरांत उन्हें अशोक चक्र प्रदान किया गया।
 
* सलामी मंच पर राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और फ्रांस के राष्ट्रपति ने ध्वज को सलाम किया।
* फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रावां ओलांद भी राष्ट्रपति के साथ सलामी मंच पर पहुंचे।

अपने 46 घुड़सवारों के काफिले के साथ राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी भी सलामी मंच पर पहुंचे।
* उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी का स्वागत कर रहे हैं पीएम नरेंद्र मोदी।
* थोड़ी देर में शुरू होगी राजपथ पर परेड
* सलामी मंच पर पहुंचे नरेंद्र मोदी।
* नरेंद्र मोदी ने अमर जवान ज्योति पर पहुंचकर श्रद्धासुमन अर्पित किए और सलामी दी। पगड़ी पहने पीएम नरेंद्र मोदी ने शहीदों को किया सलाम।


* 26 सैनिक डॉग भी परेड में शामिल होंगे।
* इस बार महिलाओं का दस्ता भी परेड में शामिल होगा।
* अमर जवान ज्योति पाकिस्तान से 1971 के युद्ध के बार प्रज्वलित की गई थी। अमर जवान ज्योति पर कुल 4 ज्योति जलती हैं जो 1971 से जल रही है।
 
* थोड़ी देर में राजपथ के लिए रवाना हुए राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी
* रक्षा मंत्री मनोहर पार्रिकर भी पहुंचे अमर जनाव ज्योति पर।
* तीनों सेनाओं के प्रमुख ने अमर जवान ज्योति को सलामी दी। 
 
* 11:20 बजे राजपथ पर गणतंत्र परेड का समापन होगा।
* 10 बजे राजपथ पर परेड प्रारंभ होगी
* 9:50 पर राष्ट्रपति राजपथ पर पहुंचेंगे।
 
* गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने अपने निवास स्थान पर झंडे को सलामी दी।
* प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुछ ही देर बार अमर जवान ज्योति पर पहुंचने वाले हैं।
* पहली दफा फ्रेंच सेना की टुकड़ी लेगी राजपथ की परेड में हिस्सा। 
 
 

* प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र को गणतंत्र दिवस पर बधाई दी 

* नागपुर में आरएसएस मुख्यालय पर सरसंघसंचालक मोहन भागवत ने झंडा फहराया।
* भारतीय जनता पार्टी के मुख्‍यालय पर भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने झंडा फहराया।
* 17000 सीसीटीवी कैमरे, 5000 कमांडो, 45000 सुरक्षाकर्मी तैनात।
 
* सुबह में दस बजकर 35 मिनट से सवा बारह बजे तक नोटम (वायुसैनिकों को नोटिस) घोषित किया गया है। 
 
* गनरों को बिना अनुमति के कोई भी हवाई वस्तु की उड़ान देखने पर उसे नीचे गिरा देने का स्पष्ट निर्देश दिया गया है। 
 
*  एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि एहतियाती तौर पर परेड होने वाले मार्ग पर 10 बिंदुओं पर एलएमजी तैनात किया गया है। हल्के मशीन गन के साथ विशेष रूप से प्रशिक्षित पुलिसकर्मियों को नई दिल्ली के 10 अहम ठिकानों पर तैनात किया गया है।
 
* परेड में 26 साल के बाद सेना के श्वान (कुत्ता) दस्ते के सदस्य भी अपने हैंडलर्स के साथ भाग लेंगे। परंपराओं के अनुसार, राजपथ पर बीएसएफ के उंट दस्ते के सजे-धजे रंग-बिरंगे 56 उंटों का दस्ता डिप्टी कमांडेंट कुलदीप जे. चौधरी के नेतृत्व में मार्च करेगा।
* परेड में भारत की सैन्य शक्ति और विभिन्न क्षेत्रों में उसकी उपलब्धियां, अत्याधुनिक रक्षा प्रणाली, सांस्कृतिक विविधता, सामाजिक परंपराएं, आत्म-निर्भरता और स्वदेशीकरण पर सरकार का जोर, इन सभी की झलक 67वें गणतंत्र दिवस समारोह में परेड के दौरान आज राजपथ पर नजर आएंगी।
 
* आईबी ने अलर्ट जारी करते हुए कहा था कि पेरिस की तर्ज पर आतंकी दिल्ली में भी हमला कर सकते हैं। फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांस्‍वा ओलांद गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि होंगे। गणतंत्र दिवस समारोह के इतिहास में पहली बार फ्रांस की सेना का 76 सदस्यीय दल भी राजपथ पर भारत के राष्ट्रपति को सलामी देगा। इस दल में 48 संगीतकारों का दस्ता भी शामिल होगा।
 

वेबदुनिया पर पढ़ें