दिल्ली में कोरोनावायरस संक्रमण के 77 नए मामले, एक मरीज की जान गई

बुधवार, 14 जुलाई 2021 (19:49 IST)
नई दिल्ली। दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोनावायरस (coronavirus) संक्रमण के 77 नए मामले सामने आए तथा महामारी से एक और मरीज की मौत हो गई।
 
स्वास्थ्य विभाग की ओर से बुधवार को जारी एक बुलेटिन में कहा गया कि संक्रमण की दर 0.10 प्रतिशत है। राष्ट्रीय राजधानी में 12 जुलाई को संक्रमण के 76 मामले सामने आए थे और संक्रमण की दर 0.11 प्रतिशत थी।
 
बुलेटिन के अनुसार सोमवार को 84 और लोग ठीक हो गए थे। दिल्ली सरकार ने मंगलवार को स्वास्थ्य बुलेटिन जारी नहीं किया था। बुलेटिन में कहा गया कि शहर में अब तक संक्रमण के 14 लाख 35 हजार 281 मामले सामने आ चुके हैं और 14 लाख 9 हजार 572 मरीज ठीक हो चुके हैं।
 
दिल्ली में कोविड-19 से अब तक 25,021 मरीजों की मौत हो चुकी है। महामारी से होने वाली मौत की दर 1.74 प्रतिशत है। राष्ट्रीय राजधानी में पिछले 24 घंटे में कुल 1,29,054 लाभार्थियों को कोविड-19 रोधी टीका लगाया गया, जिसमें से 36,507 लोगों को टीके की दूसरी खुराक दी गई।
 
अब तक कुल 90 लाख 73 हजार 103 लाभार्थियों को टीका लगाया जा चुका है, जिनमें से 21,31,907 लोगों को दूसरी खुराक भी दी गई है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी