7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए खुशखबरी! केंद्र सरकार देने जा रही है बड़ा तोहफा
मंगलवार, 19 अप्रैल 2022 (18:46 IST)
नई दिल्ली। केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। केंद्र सरकार केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (Dearness Allowance) में बढ़ोतरी के बाद एक और बड़ा तोहफा देने की तैयारी में है।
महंगाई भत्ते (DA) में 3 प्रतिशत की बढ़ोतरी के बाद केंद्र सरकार अब केंद्रीय कर्मचारियों के एक और भते में बढ़ोतरी करने की योजना बना रही है।
खबरों के मुताबिक डीए (DA) बढ़ोतरी के बाद अब हाउस रेंट अलाउंस (House Rent Allowance) में बढ़ोतरी का कभी भी ऐलान हो सकता है।
30 मार्च को केंद्र सरकार के कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (DA) और केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई राहत (DR) में बढ़ोतरी की घोषणा की थी।
सरकार ने डीए और डीआर में 3 प्रतिशत बढ़ाकर 34 प्रतिशत कर दिया गया है। यदि एचआरए बढ़ाया जाता है तो सरकारी कर्मचारियों के वेतन में बड़ी बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है।