देहरादून। 26 मई को भी केदारनाथ धाम में 4 श्रद्धालुओं की मौत हो गई है। यमुनोत्री धाम में भी तीन यात्रियों ने दम तोड़ दिया। अब तक कुल मिलाकर चारधाम यात्रा के दौरान 82 तीर्थयात्री प्राण गंवा चुके हैं। गुरुवार को केदारनाथ और यमुनोत्री धाम में हुई सभी 7 मौतों का कारण इन मृतकों की बीमारियों को बताया गया है।
रुद्रप्रयाग मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ बीके शुक्ला ने बताया कि तीर्थयात्रियों को सलाह दिए जाने के बाद भी वे अपने स्वास्थ्य के प्रति चिंतित नहीं दिखाई दे रहे हैं। यात्रा के दौरान श्रद्धालु श्रद्धा भाव से भूखे पेट यात्रा कर रहे हैं, जबकि जो बीमार यात्री हैं, वे सही समय दवाइयां नहीं ले रहे हैं और उनका स्वास्थ्य खराब हो रहा है।
केदार यात्रा मार्ग पर गुरुवार को 1,619 श्रद्धालुओं का स्वास्थ्य परीक्षण और उपचार कराया किया गया। इसमें 1,187 पुरुष और 432 महिलाएं शामिल हैं। अब तक ओपीडी के माध्यम से 38,706 श्रद्धालुओं का स्वास्थ्य परीक्षण एवं उपचार किया गया है।