महाराष्ट्र में कोविड-19 के 84 नए मामले, संक्रमितों की कुल संख्‍या 78 लाख से ज्यादा

सोमवार, 25 अप्रैल 2022 (22:21 IST)
मुंबई। महाराष्ट्र में सोमवार को कोविड-19 के 84 नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 78,76,925 हो गई, जबकि किसी मरीज की मौत नहीं होने से मृतक संख्या 1,47,834 पर ही स्थिर रही। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी बताया कि अकोला, लातूर, नासिक और औरंगाबाद में संक्रमण का एक भी नया मामला सामने नहीं आया।
 
राजधानी मुंबई में कोरोना वायरस संक्रमण के 56 नए मामले सामने आए। इसके बाद पुणे में 23, नागपुर में 4 जबकि कोल्हापुर में कोरोनावायरस संक्रमण का एक नया मामला सामने आया।
 
अधिकारी के मुताबिक राज्य में बीते 24 घंटे में 71 रोगी ठीक हुए, जिसके बाद संक्रमण मुक्त होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 77,28,162 हो गई है। उन्होंने बताया कि महाराष्ट्र में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 929 हो गई है। 
 
अधिकारी ने कहा कि राज्य में संक्रमण से ठीक होने की दर 98.11 प्रतिशत जबकि मृत्यु दर 1.87 प्रतिशत बनी हुई है। संक्रमण की दर 0.006 प्रतिशत है। राज्य में अब तक 8,00,59,982 नमूनों की कोविड-19 जांच हो चुकी है, जिनमें से 13,535 नमूनों की जांच बीते 24 घंटे में हुई।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी