दक्षिण भारतीय फिल्मों में अभिनेत्री रह चुकी व वर्तमान में निर्दलीय सांसद नवनीत राणा (Navneet Kaur Rana) ने महाराष्ट्र की राजनीति में भूचाल ला दिया है। रविवार को मुंबई कोर्ट ने नवनीत राणा और उनके पति रवि राणा को जेल भेज दिया है। न्यूज चैनलों पर नवनीत और उनके पति ही दिखाई दे रहे हैं। वे सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं। इंस्टाग्राम पर उनके 294k फॉलोअर्स हैं। नवनीत का फिल्म 'पुष्पा' का फायर वाला वीडियो भी खूब वायरल हो रहा है।