9 दिसंबर : आज इन खबरों पर रहेगी सबकी नजर...

बुधवार, 9 दिसंबर 2020 (07:36 IST)
किसान आंदोलन, विपक्षी नेताओं की राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात समेत इन खबरों पर आज दिनभर सबकी नजर रहेगी। एक नजर बुधवार, 9 दिसंबर की ताजातरीन खबरों पर...


07:35 AM, 9th Dec
किसानों के प्रतिनिधियों की केंद्रीय गृह मंत्री अमित साह का साथ मंगलवार रात को हुई बैठक में यह फैसला लिया गया कि सरकार किसानों को बुधवार को ताजा प्रस्ताव देगी। इस पर किसान संघ और सभी शामिल वर्ग सिंघू सीमा पर दोपहर 12 बजे होने वाली बैठक में विचार-विमर्श करेंगे। सरकार और किसानों के बीच बुधवार को होने वाली छठे दौर की वार्ता स्थगित कर दी गई है। सरकार के नए प्रस्ताव के बाद नई तारीख तय की जाएगी।
ALSO READ: 13 किसान नेताओं के साथ गृह मंत्री शाह की बैठक, आज लिखित प्रस्ताव देगी सरकार, कृषि कानून वापस लेने से इंकार

07:34 AM, 9th Dec
केंद्र के 3 नए कृषि कानूनों पर अपनी चिंताओं से अवगत कराने और इसे वापस लेने की मांग को लेकर विपक्षी दलों का एक प्रतिनिधिमंडल 9 दिसंबर को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात करेगा। इस प्रतिनिधिमंडल में कांग्रेस नेता राहुल गांधी, राकांपा प्रमुख शरद पवार, द्रमुक के एक प्रतिनिधि, भाकपा के महासचिव डी. राजा और येचुरी शामिल होंगे।
ALSO READ: राहुल गांधी और शरद पवार समेत 5 नेता आज राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से करेंगे मुलाकात

07:33 AM, 9th Dec
दुनिया के करीब 60 से ज्यादा देशों के राजदूत और वरिष्ठ राजनयिक बुधवार को कोरोना वैक्सीन बना रही हैदराबाद में दो देसी कंपनियों को देखने के लिए जाएंगे। विदेश मंत्रालय के साथ जा रहा विदेशी राजनयिकों का यह दल भारत-बायोटेक और बायोलॉजिकल-ई देसी कंपनियों का दौरा करेगा।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी