भारत-पाक तनाव के बीच दिल्‍ली एयरपोर्ट पर आज 90 उड़ानें रद्द

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

गुरुवार, 8 मई 2025 (17:14 IST)
Delhi airport News : विभिन्न एयरलाइन ने बृहस्पतिवार को दिल्ली हवाई अड्डे से आने-जाने वाली 90 उड़ानें रद्द कर दीं, जिनमें 5 अंतरराष्ट्रीय उड़ानें भी शामिल हैं। देश के विभिन्न हिस्सों में लगभग 27 हवाई अड्डे बंद हैं, जिसके तहत सशस्त्र बलों ने पहलगाम हमले के जवाब में बुधवार को पाकिस्तान की मुख्य भूमि पर और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में कई आतंकवादी ठिकानों पर हमले किए।
 
एक सूत्र ने यह जानकारी दी। ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की पृष्ठभूमि में देश के विभिन्न हिस्सों में लगभग 27 हवाई अड्डे बंद हैं, जिसके तहत सशस्त्र बलों ने पहलगाम हमले के जवाब में बुधवार को पाकिस्तान की मुख्य भूमि पर और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में कई आतंकवादी ठिकानों पर हमले किए। 22 अप्रैल को हुए पहलगाम हमले में कम से कम 26 लोग मारे गए थे।
ALSO READ: Video : या खुदा आज बचा लो, फूट-फूटकर रोने लगा सांसद, Pakistan में Operation Sindoor का खौफ
सूत्र के मुताबिक, हवाई अड्डों के बंद होने के कारण कई उड़ानें रद्द कर दी गई हैं। उसने बताया कि बृहस्पतिवार को कुल 46 घरेलू प्रस्थान और 33 आगमन उड़ानें रद्द की गईं। सूत्र के अनुसार, दिल्ली हवाई अड्डे पर पांच अंतरराष्ट्रीय प्रस्थान और छह आगमन उड़ानें रद्द की गईं।
 
उसने कहा कि ये उड़ानें सुबह आठ बजे से दोपहर दो बजे के बीच रद्द की गईं। दिल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा लिमिटेड (डायल) ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “दिल्ली हवाई अड्डे के टर्मिनल और इसके चारों रनवे पर परिचालन सामान्य रूप से संचालित हो रहा है।
ALSO READ: Operation Sindoor : इजराइल ने जारी की एडवाइजरी, अपने नागरिकों से कश्मीर छोड़ने को कहा
हालांकि हवाई क्षेत्र में बदलती परिस्थितियों के कारण कुछ उड़ानें प्रभावित हुई हैं। दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का संचालन करने वाली डायल ने यह भी कहा कि वह उड़ानों में किसी भी तरह के व्यवधान को कम करने के लिए सभी हितधारकों के साथ मिलकर काम कर रही है। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी