पाकिस्तानी हवाई क्षेत्र बंद, इंडिगो की उड़ानों पर पड़ा असर

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

शुक्रवार, 25 अप्रैल 2025 (15:33 IST)
Pakistani air space closed : इंडिगो ने शुक्रवार को कहा कि पाकिस्तान का हवाई क्षेत्र बंद होने से उसकी कुछ अंतरराष्ट्रीय उड़ानें प्रभावित हुई हैं और एयरलाइन स्थिति की नजदीक से निगरानी कर रही है। एयरलाइन ने दिल्ली से अल्माटी और ताशकंद जाने वाली उड़ानों समेत कुछ अंतरराष्ट्रीय उड़ानें रद्द कर दी थीं। ALSO READ: एक्शन में अमित शाह, भारत में पाकिस्तानी नागरिकों पर कसा शिकंजा
 
पहलगाम आतंकी हमले के कारण भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के चलते पाकिस्तान ने गुरुवार को भारतीय एयरलाइन को अपने हवाई क्षेत्र का उपयोग करने से रोक दिया। हवाई क्षेत्र का उपयोग भारत में पंजीकृत विमानों के साथ-साथ भारतीय संचालकों के स्वामित्व वाले या पट्टे पर लिए गए विमानों द्वारा नहीं किया जा सकता है।
 
रोजाना करीब 2200 उड़ानों का संचालन करने वाली इंडिगो ने शुक्रवार को ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि हम पाकिस्तान द्वारा अचानक हवाई क्षेत्र बंद किए जाने के बाद स्थिति पर करीब से नजर रख रहे हैं और हमारी कुछ अंतरराष्ट्रीय उड़ानें प्रभावित हुई हैं।
 

#6ETravelAdvisory: We’re closely monitoring the situation following the sudden airspace closure by Pakistan. Some of our international flights remain impacted. Please check your flight status https://t.co/ll3K8PwtRV and rebooking options https://t.co/51Q3oUe0lP. pic.twitter.com/ya6WlSS4EM

— IndiGo (@IndiGo6E) April 25, 2025
एयरलाइन ने कहा कि हमारी कई टीम स्थिति का आकलन करने और प्रभावित ग्राहकों को सर्वोत्तम संभव विकल्प प्रदान करने के लिए तत्परता से काम कर रही हैं। ALSO READ: पहलगाम हमले के बाद कई राज्यों में कश्मीरी मुसलमानों को धमकी, क्या बोले उमर अब्दुल्ला
 
उल्लेखनीय है कि मंगलवार को जम्मू कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले में 2 विदेशी नागरिकों समेत 26 लोगों की मौत हो गई थी। इस हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तान स्थित कुख्‍यात आतंकी संगठन लश्कर ए तैयबा के सहयोगी द रेसिस्टेंस फ्रंट (TRF) ने ली थी। 
edited by : Nrapendra Gupta 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी