स्‍मृति ईरानी की योग्यता पर सवाल...

बुधवार, 28 मई 2014 (10:02 IST)
FILE
नई दिल्ली। ट्‍विटर पर सक्रिय रहने वाली प्रसिद्ध प‍त्रकार और लेखिका मधु किश्वर ने अपने ट्‍वीटस में नई मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी पर आरोपों की बौछार कर दी है। एक ट्‍वीट में उनका कहना है कि 'ईरानी का दावा है कि उन्होंने पत्राचार स्कूल से बीकॉम पार्ट वन की डिग्री ली है। इसका अर्थ यह हुआ ‍कि उन्होंने मात्र प्रवेश लिया और बिना पढ़े ही पढ़ाई छोड़ दी है। हलफनामे में भी गलत जानकारी दी गई है।

एक दूसरे ट्‍वीट में मधु ने कहा कि ईरानी को उनकी असाधारण योग्यता के लिए उपप्रधानमंत्री बनाया जा सकता है, लेकिन वर्तमान शैक्षिक गड़बड़ी की सफाई करने के लिए एक अलग किस्म की योग्यता चाहिए।

सुश्री किश्वर ने कहा ‍कि स्मृति ईरानी मात्र बारहवीं पास हैं। एक टीवी सीरियल पर आकर वे एक फैशन मॉडल बन गईं। भारत के शिक्षा मं‍त्री के लिए क्या इतनी योग्यता पर्याप्त है? उनका कहना है कि वे पूरी तरह से यह स्पष्ट करना चाहती हैं कि स्मृति ईरानी या किसी अन्य को कोई भी विभाग मिलने के खिलाफ नहीं हैं। लेकिन प्रमुख क्षेत्रों को लेकर अपनी चिंताएं व्यक्त करने का मुझे भी अधिकार है।

कांग्रेस प्रवक्ता अजय माकन ने भी मोदी कैबिनेट की मंत्री स्मृति ईरानी के 'स्नातक' भी नहीं होने और उन्हें मानव संसाधन मंत्रालय जैसा खासा अहम मंत्रालय दिए जाने को लेकर सवाल उठाया।

स्मृति के बचाव में क्या बोले उमर अब्दुल्ला... अगले पन्ने पर...


जम्मू कश्मीर के मुख्यमं‍त्री उमर अबदुल्ला ने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का बचाव करते हुए कहा कि यह कहना कि मानव संसाधन विकास मंत्री बनने के लिए शिक्षित होना जरूरी है, ऐसा ही है जैसे विमानन मंत्री बनने के लिए पायलट या कोयला मंत्री बनने के लिए खनिक होना।

वेबदुनिया पर पढ़ें