उत्तर प्रदेश के नोएडा से एक बेहद सनसनीखेज मामला सामने आया है। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने नोएडा स्थित एक कपल के परिसर पर छापा मारा। दंपती पर अपने घर पर वेबकैम पर मॉडलों के अश्लील वीडियो शूट करने के आरोप हैं। उन पर आरोप है कि ये कपल पोर्न साइट के लिए वीडियो शूट कराता था। इसके बाद वीडियो को साइप्रस की एक कंपनी को बेचता था, जो अंतरराष्ट्रीय पोर्नोग्राफी साइटों को होस्टिंग सेवा प्रदान करती है।
23 करोड़ रुपए पर ईडी का शिकंजा: इस पूरे कांड के दौरान 23 करोड़ रुपए की कमाई पर प्रवर्तन निदेशालय यानी ED की नजर पड़ी। ED ने 28 मार्च को नोएडा के सेक्टर-105 की आलीशान कोठी पर रेड डाली। तब पोर्न वेबसाइट पर अश्लील कंटेंट से करोड़ों की कमाई का खुलासा हुआ। नोएडा की ये कोठी दिल्ली के एक डॉक्टर की है। इसे एक कपल ने पिछले कुछ सालों से किराए पर ले रखा है।
काली फिल्म में आती थीं मॉडल्स : ये कपल इस कोठी का इस्तेमाल अश्लील कंटेंट बनाने के लिए कर रहे थे। जांच एजेंसी को पता चला है कि यहां रात में ब्लैक फिल्म वाली गाड़ियों में मॉडल बुलाई जातीं। कोठी के फर्स्ट फ्लोर पर स्टूडियो बना था। उसमें मल्टी कैम से एडल्ट कंटेंट की शूटिंग होती थी। कपल को रूस का एडल्ट कंटेंट लाइव स्ट्रीमिंग का मार्केट देखकर ये आइडिया आया।
एक घंटे में 50 हजार से 5 लाख कमाई : जानकारी सामने आई है कि साइप्रस-नीदरलैंड के अकाउंट में 23 करोड़ रुपए ट्रांसफर नोएडा के सेक्टर-105 की कोठी नंबर C-234 में ED की छापेमारी के दौरान डायरेक्टर पति-पत्नी और 3 मॉडल्स मिलीं। 3 मंजिला कोठी के बड़े कमरे में स्टूडियो मिला। इसमें हाई क्वालिटी कैमरे लगे थे। स्पेशल लाइटिंग का इंतजाम था। खास किस्म की चेयर और बेड थे। इन पर मॉडल को बैठाकर मल्टी कैम से शूट किया जाता था। ED के ऑफिशियल स्टेटमेंट में ऐसी कई जानकारियां सामने आईं हैं। बताया जा रहा है कि एक घंटे में 50 हजार से 5 लाख रुपए तक की कमाई। महीने में करोड़ों रुपए की कमाई, लेकिन इसका सोर्स एडल्ट वीडियो कंटेंट नहीं, बल्कि सोशल मीडिया पर ऐड और मार्केट रिसर्च जैसी बातें।
विदेशों से आत था धन : बताया जा रहा है कि दंपती को उनके बैंक खातों में विदेश से धन मिलता था। उन्होंने बैंकों को गलत जानकारी दी थी कि उन्हें विज्ञापन, बाजार अनुसंधान और जनमत सर्वेक्षण जैसे कार्यों के लिए यह धन प्राप्त होता है। अब तक कंपनी और उसके निदेशकों के बैंक खातों में 15.66 करोड़ रुपये का पता लगाया गया है। दंपती कमाई का 75 फीसदी अपने पास और शेष मॉडलों को देता था, जिन्हें वे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिये काम पर रखते थे।
Edited By: Navin Rangiyal