सावधान, एएआई ने फर्जी नियुक्ति विज्ञापन के प्रति आगाह किया
बुधवार, 21 मार्च 2018 (07:29 IST)
नई दिल्ली। भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) ने लोगों को नौकरी के फर्जी विज्ञापन के प्रति आगाह किया है। प्राधिकरण ने स्पष्ट किया है कि उसने किसी भी एजेंसी को नौकरियों के लिए आवेदन लेने के लिए अधिकृत नहीं किया है।
एएआई ने एक बयान में कहा कि उसके संज्ञान में आया है कि कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा एएआई के नाम पर नौकरियों का विज्ञापन दिया जा रहा है। एएआई ने कहा कि उसने किसी भी एजेंसी को इसके लिए अधिकृत नहीं किया है। (भाषा)