LIVE: वक्फ कानून पर सरकार को मिला 7 दिन का समय, सुप्रीम कोर्ट में अगली सुनवाई 5 मई को

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
गुरुवार, 17 अप्रैल 2025 (14:32 IST)
Latest News Today Live Updates in Hindi: सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को वक्फ कानून संशोधन मामले में सुनवाई की। शीर्ष अदालत ने सरकार को जवाब देने के लिए 7 दिन का समय दिया। मामले में अगली सुनवाई 1 मई को होगी। पल पल की जानकारी...


02:29 PM, 17th Apr
शीर्ष अदालत ने वक्फ मामले में सरकार को जवाब देने के लिए 7 दिन का समय दिया। सरकार के जवाब के बाद याचिकाकर्ताओं को भी जवाब के लिए 5 दिन का समय मिलेगा। मामले में अगली सुनवाई 5 मई को होगी। 

केंद्र सरकार ने उच्चतम न्यायालय को आश्वासन दिया कि वह अगली सुनवाई तक 'वक्फ बाय डीड' और 'वक्फ बाय यूजर' को गैर-अधिसूचित नहीं करेगा। शीर्ष अदालत ने कहा कि वक्फ मामले में इतनी सारी याचिकाओं पर विचार करना असंभव, केवल पांच पर ही सुनवाई होगी।

02:19 PM, 17th Apr
-प्रधान न्यायाधीश ने कहा कि यदि किसी वक्फ संपत्ति का पंजीकरण 1995 के अधिनियम के तहत हुआ है तो उन संपत्तियों को नहीं छेड़ा जा सकता।
-केंद्र के समय मांगने पर उच्चतम न्यायालय ने कहा कि इस बीच केंद्रीय वक्फ परिषद और बोर्डों में कोई नियुक्ति नहीं होनी चाहिए।
-केंद्र सरकार की ओर से पेश सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने उच्चतम न्यायालय से अनुरोध किया कि उन्हें कुछ दस्तावेजों के साथ प्रारंभिक जवाब देने के लिए एक सप्ताह का समय दिया जाए।
-सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने पूछा, अगर सुप्रीम कोर्ट 'वक्फ बाय यूजर' के बारे में कुछ कहेगा, तो इसका क्या परिणाम होगा?


02:10 PM, 17th Apr
सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को वक्फ कानून संशोधन मामले में सुनवाई की। सरकार ने जवाब देने के लिए 1 हफ्ते का समय मांगा। सीजेआई ने कहा कि फिलहाल पहले जैसी स्थिति बनी रहे। वफ्फ बोर्ड काउंसिल में कोई नियुक्ति ना हो। इस पर सॉलिसिटर जनरल ने कहा कि सरकार फिलहाल 1 हफ्ते तक कोई नियुक्ति नहीं करेगी। 

11:30 AM, 17th Apr
हरियाणा के शिकोहपुर की 3.5 करोड़ एकड़ जमीन के सौदे को लेकर ईडी लगातार तीसरे दिन भी रॉबर्ट वाड्रा से पूछताछ कर रही है। ईडी जल्द ही इस मामले में चार्जशीट पेश कर सकती है। 

10:13 AM, 17th Apr
-सीबीआई ने आम आदमी पार्टी के पूर्व विधायक दुर्गेश पाठक के आवास पर छापे मारे।
-वैश्विक अनिश्चितताओं के बीच शुरुआती कारोबार में घरेलू शेयर बाजारों सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट। सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 362 अंक की गिरावट के साथ 76,682.29 अंक पर जबकि निफ्टी 129.75 अंक फिसलकर 23,307.45 अंक पर रहा।

07:44 AM, 17th Apr
सुप्रीम कोर्ट आज सुनाएगा वक्फ पर फैसला, बुधवार को दिए थे वक्फ कानून के कुछ प्रावधानों पर रोक के संकेत।

07:43 AM, 17th Apr
-नेशनल हेराल्ड केस में सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ चार्जशीट के खिलाफ आज फिर कांग्रेस का प्रदर्शन।
-रॉबर्ट वाड्रा से आज लगातार तीसरे दिन भी पूछताछ करेगी ईडी  
-केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज नीमच के सीआरपीएफ ग्रुप सेंटर में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल स्थापना दिवस परेड में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। यह कार्यक्रम सीआरपीएफ के 86वें स्थापना दिवस समारोह का हिस्सा है।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख