LIVE: पीएम मोदी ने एलन मस्क से बात की, जानिए क्या कहा?

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

शुक्रवार, 18 अप्रैल 2025 (13:30 IST)
Latest News Today Live Updates in Hindi: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एलन मस्क से प्रौद्योगिकी एवं नवोन्मेष में सहयोग की अपार संभावनाओं पर बातचीत की। उन्होंने मस्क से कहा कि भारत तकनीक और नवोन्मेष के क्षेत्र में अमेरिका के साथ साझेदारी को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है। पल पल की जानकारी... 


02:37 PM, 18th Apr
राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के एक दल ने शुक्रवार को पश्चिम बंगाल के मालदा पहुंचकर उन लोगों से मुलाकात की जिन्होंने मुर्शिदाबाद जिले के हिंसा प्रभावित क्षेत्रों से भागकर एक अस्थायी शरणार्थी शिविर में शरण ली है।

11:56 AM, 18th Apr
पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सी.वी. आनंद बोस शुक्रवार को हिंसा प्रभावित मालदा के लिए रवाना हो गए, जहां उनके, घर छोड़कर भागे दंगा पीड़ितों से मुलाकात करने की संभावना है।

बोस ने शुक्रवार की सुबह मालदा के लिए रवाना होते समय संवाददाताओं से कहा कि मैं हिंसा प्रभावित क्षेत्र में जा रहा हूं। मुर्शिदाबाद जिले के शमशेरगंज, सुती, धुलियान और जंगीपुर इलाकों में वक्फ (संशोधन) अधिनियम के खिलाफ 11 और 12 अप्रैल को हुए प्रदर्शनों के दौरान भड़की सांप्रदायिक हिंसा में तीन लोगों की मौत हो गई थी। जान जाने के डर से कई लोग पड़ोसी जिले मालदा की तरफ भाग कर आ गए और वहां शरण ली है।

10:54 AM, 18th Apr
-BSF और पंजाब पुलिस ने व्यापक तलाशी अभियान में अमृतसर के सीमावर्ती क्षेत्र से 14 मैगजीन और छह पिस्तौल बरामद कीं।
-गुड फ्राइडे के अवसर पर शुक्रवार को शेयर, विदेशी मुद्रा, जिंस बाजार बंद।
-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पर कहा, 'गुड फ्राइडे के दिन हम ईसा मसीह के बलिदान को याद करते हैं। यह दिन हमें दया, करुणा और हमेशा बड़ा दिल रखने की प्रेरणा देता है। शांति और एकजुटता की भावना हमेशा बनी रहे।'

08:23 AM, 18th Apr
पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस आज मुर्शिदाबाद जाएंगे। बोस ने कहा कि वह पीड़ितों से मिलेंगे ताकि खुद जमीनी हालात देख सकें। उन्होंने संकेत दिया कि वे स्थिति के बारे में अद्यतन जानकारी देते हुए केंद्र को एक रिपोर्ट सौंपेंगे। मुख्‍यमंत्री ने राज्यपाल से मुर्शिदाबाद दौरा स्थगित करने की अपील की। NHRC की टीम भी आज मुर्शिदाबाद पहुंचेगी। 

08:23 AM, 18th Apr
पंजाब में 14 धमाकों का मास्टरमाइंड आतंकी अमेरिका में पकड़ा गया।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी