LIVE: बीकानेर में पीएम मोदी बोले, सिंदूर जब बारूद बन जाता है तो क्या होता है, पूरी दुनिया ने देखा

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

गुरुवार, 22 मई 2025 (12:33 IST)
Latest News Today Live Updates in Hindi : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को बीकानेर जिले में करणी माता मंदिर में देवी के दर्शन किए। इसके बाद पीएम मोदी ने अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत पुनर्विकसित देशनोक स्टेशन का उद्घाटन किया और बीकानेर-मुंबई एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। पल पल की जानकारी...


12:30 PM, 22nd May
पीएम मोदी ने कहा कि 22 अप्रैल को आतंकवादियों ने धर्म पूछकर हमारी बहनों की मांग का सिंदूर उजाड़ दिया था। वह गोलियां पहलगाम में चली थी लेकिन उन गोलियों से 140 करोड़ देशवासियों का सीना छलनी हुआ था। इसके बाद हर देशवासी ने एकजुट होकर संकल्प लिया था कि आतंकियों को मिट्टी में मिला देंगे, उन्हें कल्पना से भी बड़ी सज़ा देंगे। आज आपके आशीर्वाद से, देश की सेना के शौर्य से, हम सब उस प्रण पर खरे उतरे हैं। हमारी सरकार ने तीनों सेनाओं को खुली छूट दे दी और तीनों सेनाओं ने मिलकर ऐसा चक्रव्यूह रचा कि पाकिस्तान को घुटने टेकने के लिए मजबूर कर दिया।

उन्होंने कहा कि ह‍मारे लिए देश से बड़ा कुछ नहीं। हम अपने प्रण पर खरा उतरे। पाकिस्तान को घुटने टेकने पर मजबूर किया। तीनों सेनाओं ने पाकिस्तान को करारा जवाब दिया। सिंदूर बारूद बन जाता है तो क्या होता है, पूरी दुनिया ने देखा। 

12:15 PM, 22nd May
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मैं यहां करणी माता का आशीर्वाद लेकर आपके बीच आया हूं। करणी माता के आशीर्वाद से विकसित भारत बनाने का हमारा संकल्प और मजबूत हो रहा है। थोड़ी देर पहले विकास से जुड़ी 26 हजार करोड़ रुपये की परियोजनाओं का यहां शिलान्यास, लोकार्पण हुआ है। मैं इन परियोजनाओं के लिए देशवासियों को बधाई देता हूं।

11:47 AM, 22nd May
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत पुनर्विकसित देशनोक स्टेशन का उद्घाटन किया और बीकानेर-मुंबई एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। वे 26,000 करोड़ रुपए से अधिक की लागत वाली कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास, उद्घाटन कर राष्ट्र को समर्पित करेंगे और पलाना में एक सार्वजनिक समारोह को भी संबोधित करेंगे।

11:02 AM, 22nd May
राजस्थान के बीकानेर पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी, करणी माता मंदिर में किए दर्शन। 

10:57 AM, 22nd May
-पुलिस ने यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को आज सुबह हिसार कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने ज्योति की पुलिस रिमांड 4 दिन और बढ़ाई।
-दक्षिण यूनान के द्वीपों पर गुरुवार सुबह 6.1 तीव्रता का भूकंप आया। भूकंप का केंद्र एलाउंडा के 58 किलोमीटर उत्तर-उत्तरपूर्व में समुद्र में था। एलाउंडा, क्रीट द्वीप के उत्तरी तट पर स्थित है।

09:32 AM, 22nd May
वाशिंगटन में यहूदी संग्रहालय के पास गोलीबारी में इजराइली दूतावास के दो कर्मचारियों की मौत। हमलावर ने लगाए फ्री फिलिस्तीन के नारे। सुरक्षबलों ने हमलावर को गिरफ्तार किया। इसराइल ने इसे आतंकी हमला बताया। कहा कि नागरिकों की सुरक्षा के लिए किसी भी हद तक जाएगें।

09:14 AM, 22nd May
-सरहद के पास पीएम मोदी की शक्ति पूजा, बीकानेर में मां करणी मंदिर में करेंगे दर्शन। पाकिस्तान ने हाल ही में इस मंदिर पर हमले का प्रयास किया था। स्थानीय लोगों का विश्वास है कि मां करणी की कृपा से पाकिस्तान की मिसाइलें लक्ष्य से भटक गई।
-103 नए अमृत स्टेशन, 26 हजार करोड़ की सौगात देगी मोदी सरकार।
-वेटिंग टिकट का स्लीपर क्लास से फर्स्ट एसी में अपग्रेड बंद, रेलवे के नए नियम जारी, वेटिंग टिकट अब सिर्फ 2 क्लास अपग्रेड होगा।

09:14 AM, 22nd May
-पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में गिरफ्तार यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा की आज हिसार कोर्ट में पेशी 
-पाकिस्तान सरकार ने भारतीय उच्चायोग के एक कर्मचारी को निष्कासित करने की गुरुवार को घोषणा की। इससे पहले, भारत ने पाकिस्तान उच्चायोग में कार्यरत एक पाकिस्तानी अधिकारी को जासूसी में संलिप्तता के आरोप में बुधवार को निष्कासित कर दिया था।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी