Plane crash in Russia: रूस में एएन-24 ट्विन टर्बोप्रॉप यात्री विमान के चीन सीमा के निकट दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर है। विमान में क्रू मेंबर समेत 49 लोग सवार थे। दुर्घटना से पहले विमान का एयर ट्रैफिक कंट्रोलर (ATC) से संपर्क टूट गया था। विमान चीन सीमा के पास अमूर क्षेत्र में ये हादसा हुआ है। यह विमान अंगारा एयरलाइंस का था।
क्षेत्रीय गवर्नर वासिली ओरलोव ने बताया कि एएन-24 यात्री विमान में 5 बच्चों समेत 43 यात्री और चालक दल के 6 सदस्य सवार थे। विमान रूस-चीन सीमा पर स्थित ब्लागोवेशचेंस्क शहर से टिंडा शहर जा रहा था। साइबेरिया की अंगारा एयरलाइंस द्वारा संचालित यह विमान टिंडा हवाई अड्डे से कई मील दूर राडार से गायब हो गया था और हवाई यातायात नियंत्रकों से इसका संपर्क टूट गया था। (एजेंसी/वेबदुनिया) File Photo