Latest News Today Live Updates in Hindi :प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में नीति आयोग के शीर्ष निकाय शासी परिषद की 10वीं बैठक शनिवार को यहां शुरू हुई। ऑपरेशन सिंदूर के बाद यह सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों के साथ प्रधानमंत्री मोदी की पहली बड़ी बैठक है। पल पल की जानकारी...
01:06 PM, 24th May
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में नीति आयोग के शीर्ष निकाय शासी परिषद की 10वीं बैठक शनिवार को यहां शुरू हुई। इस बैठक का विषय 2047 में विकसित भारत के लिए विकसित राज्य है।
12:55 PM, 24th May
-पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी शनिवार को नयी दिल्ली में होने वाली नीति आयोग की बैठक में शामिल नहीं होंगी।
-केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन शनिवार को राष्ट्रीय राजधानी में होने वाली नीति आयोग की संचालन परिषद की 10वीं बैठक में भाग नहीं लेंगे। मुख्यमंत्री ने इस बैठक में शामिल होने के लिए अपने स्थान पर राज्य के वित्त मंत्री के. एन. बालगोपाल को नियुक्त किया है।
-कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया नयी दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में आयोजित होने वाली नीति आयोग की संचालन परिषद की 10वीं बैठक में शिरकत नहीं करेंगे।
11:14 AM, 24th May
राहुल गांधी ने जम्मू कश्मीर के पुंछ में पाकिस्तानी गोलीबारी में मारे गए लोगों के परिजनों से मुलाकात की। उन्होंने स्कूली बच्चों से बातचीत में कहा कि यहां जल्द ही हालत सामान्य होंगे।
11:05 AM, 24th May
लोकसभा में विपक्ष के नेता व कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पुंछ पहुंचे। वे पाकिस्तान द्वारा सीमा पार से की गई गोलाबारी से प्रभावित परिवारों से मुलाकात करेंगे।
LoP Shri @RahulGandhi arrived at Jammu airport to visit the families of those who lost their lives in Poonch because of Pakistani shelling. pic.twitter.com/GalGK3OZn1
यूक्रेन की राजधानी कीव पर शुक्रवार देर रात ड्रोन और मिसाइल से बड़े पैमाने पर हमला किया गया और पूरे शहर में विस्फोटों की आवाजें सुनाई दीं। इस हमले के कारण कीव के कई लोग भूमिगत सबवे स्टेशन में शरण लेने के लिए मजबूर हो गए।
कीव सैन्य प्रशासन के कार्यवाहक प्रमुख तैमूर तकाचेंको ने सोशल मीडिया मंच टेलीग्राम पर कहा कि आसमान में रोकी गईं मिसाइल और ड्रोन का मलबा कम से कम 4 जिलों में गिरा। तकाचेंको के अनुसार, हमले के बाद छह लोगों को चिकित्सकीय देखभाल की आवश्यकता पड़ी और कीव के सोलोमियान्स्की जिले में 2 जगहों पर आग लग गई।
08:21 AM, 24th May
पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी सुबह 10.30 बजे पुंछ पहुंचेगे। वे यहां पाकिस्तानी गोलाबारी में मारे गए लोगों के परिजनों से मिलेंगे। 22 अप्रैल को हुए पहलगाम आतंकी हमले के बाद यह राहुल का दूसरा दौरा है। इससे पहले वे 25 अप्रैल को श्रीनगर पहुंचे थे। जहां उन्होंने CM उमर, LG और घायलों से मुलाकात की थी।
07:44 AM, 24th May
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आज दिल्ली में नीति आयोग की गवर्निंग काउंसिल की मीटिंग होगी। सभी राज्यों के CM शामिल होंगे।
07:42 AM, 24th May
-राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 के 23 मामले सामने आये हैं। संक्रमण के मामलों के मद्देनजर दिल्ली सरकार ने सभी अस्पतालों को बिस्तरों, ऑक्सीजन, दवाइयों और टीकों की उपलब्धता के लिए तैयार रहने को लेकर परामर्श जारी किया है।
-मई में केरल में कोविड-19 के 273 मामले सामने आए।
-हैदराबाद में कोविड-19 संक्रमण का एक मामला सामने आया था और संक्रमित हुआ व्यक्ति अब पूरी तरह से ठीक हो गया है।