LIVE: राज्‍यपाल से मिले हेमंत सोरेन, पेश किया सरकार बनाने का दावा

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

रविवार, 24 नवंबर 2024 (16:35 IST)
Latest News Today Live Updates in Hindi: विधानसभा चुनाव में जीत के बाद हेमंत सोरेन को इंडिया गठबंधन का नेता चुना गया। उसके बाद सोरेन राजभवन में राज्यपाल से मिलने पहुंचे। सोरेन ने राज्यपाल संतोष गंगवार को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा सौंपा और सरकार बनाने का दावा पेश किया। पल पल की जानकारी...


04:39 PM, 24th Nov
विधानसभा चुनाव में जीत के बाद हेमंत सोरेन को इंडिया गठबंधन का नेता चुना गया। उसके बाद सोरेन राजभवन में राज्यपाल से मिलने पहुंचे। सोरेन ने राज्यपाल संतोष गंगवार को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा सौंपा और सरकार बनाने का दावा पेश किया।

02:48 PM, 24th Nov
विराट कोहली का शानदार शतक, भारत की दूसरी पारी 6 विकेट पर 487 रनों पर घोषित। ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए मिला 534 रनों का लक्ष्य। भारत की ओर से यशस्वी जायसवाल ने 161, विराट कोहली ने नाबाद 100 और लोकेश राहुल ने 77 रन की पारी खेली। जायसवाल और राहुल ने पहले विकेट के लिए 201 रन की रिकॉर्ड साझेदारी भी की। 

02:27 PM, 24th Nov
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) ने पार्टी अध्यक्ष अजित पवार को रविवार को विधानसभा में पार्टी का नेता चुना। पार्टी की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष और लोकसभा सदस्य सुनील तटकरे की अध्यक्षता में हुई बैठक में पवार को विधायक दल का नेता नियुक्त किया गया और उनके सहयोगी अनिल पाटिल को फिर से मुख्य सचेतक नियुक्त किया गया।
 
राकांपा और महायुति में उसकी सहयोगियों भारतीय जनता पार्टी तथा शिवसेना ने राज्य विधानसभा चुनाव में शानदार प्रदर्शन करते हुए 288 में से 230 सीट जीतीं। राकांपा ने 59 सीट पर चुनाव लड़ा और 41 सीट जीतीं।

महाराष्ट्र में शिवसेना के नवनिर्वाचित विधानसभा सदस्यों ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को राज्य में अगली सरकार के गठन के लिए सत्तारूढ़ महायुति सहयोगियों के साथ बातचीत करने के लिए अधिकृत किया है। शिवसेना विधायक दल की बैठक पार्टी के सभी नवनिर्वाचित सदस्यों के मुंबई पहुंच जाने के बाद रविवार शाम को होगी।


01:06 PM, 24th Nov
संसद के शीतकालीन सत्र से पहले सरकार द्वारा रविवार को बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में कांग्रेस ने अदाणी समूह पर लगे रिश्वतखोरी के आरोपों पर चर्चा की मांग की। विपक्षी दल ने मणिपुर मुद्दे, उत्तर भारत में प्रदूषण और रेल दुर्घटनाओं पर भी चर्चा की मांग की।
 
कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने कहा कि यह देश के आर्थिक और सुरक्षा हितों से जुड़ा एक गंभीर मुद्दा है क्योंकि कंपनी ने अपनी सौर ऊर्जा परियोजनाओं के लिए अनुकूल सौदा पाने के वास्ते नेताओं और नौकरशाहों को 2,300 करोड़ रुपये से अधिक का कथित तौर पर भुगतान किया। अमेरिकी अभियोजकों ने अरबपति गौतम अदाणी पर अनुकूल सौर ऊर्जा अनुबंध हासिल करने के लिए भारतीय अधिकारियों को 26.5 करोड़ अमेरिकी डॉलर (लगभग 2,200 करोड़ रुपये) की रिश्वत देने की योजना का हिस्सा होने का आरोप लगाया है।

12:51 PM, 24th Nov
भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट के तीसरे दिन रविवार को यहां चाय तक दूसरी पारी में पांच विकेट पर 359 रन बनाए। पहली पारी में 46 रन की बढ़त हासिल करने वाले भारत की कुल बढ़त 405 रन की हो गई है। चाय के समय विराट कोहली 40 जबकि वाशिंगटन सुंदर 14 रन बनाकर खेल रहे थे।

11:47 AM, 24th Nov
भारत का 5वां विकेट गिरा ध्रुव जुरेल मात्र 1 रन बनाकर पैवेलियन लौटे। इससे पहले ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों यशस्वी जायसवाल (161 रन) और ऋषभ पंत (1 रन) को भी पैवेलियन भारतीय टीम को 2 झटके दिए थे। भारतीय टीम को पास 369 रनों की बढ़त। 

11:15 AM, 24th Nov
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में कहा, युवा कई समस्याओं का समाधान निकालने में लगे हैं। उन्होंने कहा कि मैंने लाल किले की प्राचीर से ऐसे युवाओं से राजनीति में आने का आहवान किया है, जिनके परिवार का कोई भी व्यक्ति और पूरे परिवार का राजनीतिक बेकग्राउंड नहीं है, ऐसे एक लाख युवाओं को, नए युवाओं को, राजनीति से जोड़ने के लिए देश में कई तरह के विशेष अभियान चलेंगे। 
 
पीएम मोदी ने कहा कि कई शहरों में युवा बुजुर्गों को Digital क्रांति में भागीदार बनाने के लिए भी आगे आ रहे हैं। भोपाल के महेश ने अपने मोहल्ले के कई बुजुर्गों को मोबाइल के माध्यम से पेमेंट करना सिखाया है। इन बुजुर्गों के पास स्मार्टफोन तो था, लेकिन, उसका सही उपयोग बताने वाला कोई नहीं था।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में कहा, युवा कई समस्याओं का समाधान निकालने में लगे हैं। उन्होंने कहा कि मैंने लाल किले की प्राचीर से ऐसे युवाओं से राजनीति में आने का आहवान किया है, जिनके परिवार का कोई भी व्यक्ति और पूरे परिवार का राजनीतिक बेकग्राउंड नहीं है, ऐसे एक लाख युवाओं को, नए युवाओं को, राजनीति से जोड़ने के लिए देश में कई तरह के विशेष अभियान चलेंगे। 
 
पीएम मोदी ने कहा कि कई शहरों में युवा बुजुर्गों को Digital क्रांति में भागीदार बनाने के लिए भी आगे आ रहे हैं। भोपाल के महेश ने अपने मोहल्ले के कई बुजुर्गों को Mobile के माध्यम से Payment करना सिखाया है। इन बुजुर्गों के पास smart phone तो था, लेकिन, उसका सही उपयोग बताने वाला कोई नहीं था।
 
उन्होंने कहा कि लखनऊ के रहने वाले वीरेंद्र बुजुर्गों को डिजिटल ला‍इफ सर्टिफिकेट के काम में मदद करते हैं। आप जानते हैं कि नियमों के मुताबिक सभी पेंशनर्स को साल में एक बार ला‍इफ सर्टिफिकेट जमा कराना होता है। 2014 तक इसकी प्रक्रिया यह थी इसे बैंकों में जाकर बुजुर्ग को खुद जमा करना पड़ता था। आप कल्पना कर सकते हैं कि इससे हमारे बुजुर्गों को कितनी असुविधा होती थी। अब ये व्यवस्था बदल चुकी है। अब डिजिटल ला‍इफ सर्टिफिकेट देने से चीजें बहुत ही सरल हो गई हैं, बुजुर्गों को बैंक नहीं जाना पड़ता।


10:45 AM, 24th Nov
लंच के तुरंत बाद हैजलवुड ने ऑस्ट्रेलिया को दिलाई दूसरी सफलता। देवदत्त पड्डीकल 25 रन बनाकर पैवेलियन लौटे।  

09:59 AM, 24th Nov
भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट के तीसरे दिन रविवार को यहां लंच तक दूसरी पारी में एक विकेट पर 275 रन बनाए। पहली पारी में 46 रन की बढ़त हासिल करने वाले भारत की कुल बढ़त 321 रन की हो गई है। लंच के समय सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल 141 जबकि देवदत्त पडिक्कल 25 रन बनाकर खेल रहे थे।

09:23 AM, 24th Nov
उत्तर प्रदेश के संभल में मस्जिद के सर्वेक्षण के दौरान विवाद, लोगों ने किया पथराव। पुलिस ने उपद्रवियों पर किया लाठीचार्ज। हालत पर काबू पाने के लिए आंसू गैस के गोले भी छोड़े गए। 

08:46 AM, 24th Nov
पर्थ टेस्ट में यशस्वी जायसवाल का शतक। केएल राहुल 77 रन बनाकर पैवेलियन लौटे। स्टार्क ने दिलाई ऑस्ट्रेलिया को पहली सफलता। टीम इंडिया का स्कोर 1 विकेट 220 रन।  

07:44 AM, 24th Nov
महाराष्‍ट्र में महायुति की बैठक में देवेंद्र फडणवीस, एकनाथ शिंदे और अजित पवार शामिल होंगे। इस बैठक में राज्य के अगले मुख्‍यमंत्री के नाम पर मुहर लग सकती है। राज्य में महायुति को मिली है बंपर जीत। 

07:42 AM, 24th Nov
-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मन की बात कार्यक्रम के जरिए देशवासियों को संबोधित करेंगे। 
-आईपीएल मेगा ऑक्शन में लगेगी 577 खिलाड़ियों की बोली। हालांकि, इनमें से सिर्फ 204 खिलाड़ी ही बिकेंगे।
-यूपी के संभल में दोनों पक्षों की मौजूदगी में जामा मस्जिद का सर्वक्षण। मस्जिद के बाहर भारी संख्या में सुरक्षा बल की तैनाती। 19 नवंबर को भी हुआ मस्जिद का सर्वेक्षण। 
-कैलाश मकवाना होंगे मध्यप्रदेश के नए डीजीपी। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी