LIVE: सुकमा में 18 नक्सलियों का आत्मसमर्पण, 11 पर था 39 लाख का इनाम

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

मंगलवार, 27 मई 2025 (14:40 IST)
Latest News Today Live Updates in Hindi : छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में 18 नक्सलियों ने मंगलवार को सुरक्षाबलों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। पल पल की जानकारी...


02:39 PM, 27th May
छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में 18 नक्सलियों ने मंगलवार को सुरक्षाबलों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया।  आत्मसमर्पण करने वाले 11 नक्सलियों पर कुल 39 लाख रुपए का इनाम घोषित था। समर्पण करने वाले नक्सलियों को ‘छत्तीसगढ़ नक्सलवादी आत्मसमर्पण पुनर्वास नीति -2025’ के तहत 50-50 हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि और अन्य सुविधाएं प्रदान की जाएंगी।

12:47 PM, 27th May
-मुंबई में पिछले 24 घंटे में औसतन 106 मिलीमीटर बारिश हुई। मानसून की बारिश से एक की मौत, पुल के नीचे फंसी बस से 27 को बचाया।
-देश की आर्थिक राजधानी में उपनगरीय ट्रेन सहित सार्वजनिक परिवहन सेवाएं मामूली देरी से चल रही हैं, जबकि बेस्ट उपक्रम की बस और मेट्रो सेवाएं जारी हैं।
-भारी बारिश ने शहर के कुछ हिस्सों, खासकर दक्षिण मुंबई में जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया। लोगों को पेड़ उखड़ने, जलभराव और बिजली आपूर्ति बाधित होने जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ा।
-ठाणे जिले के एक गांव में आकाशीय बिजली गिरने से 51 वर्षीय एक महिला की मौत हो गई।

11:49 AM, 27th May
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गांधीनगर में कहा, मैं दो दिन से गुजरात में हूं। कल वडोदरा, दाहोद, भुज, अहमदाबाद और आज गांधीनगर में हूं। मैं जहां-जहां गया वहां गर्जना करता सिंदूरिया सागर और लहराता तिरंगा जन-जन के हृदय में मातृभूमि के प्रति अपार प्रेम और देशभक्ति का ज्वार देखने को मिल रहा है। ये दृश्य सिर्फ गुजरात में नहीं है, हिंदुस्तान के कोने-कोने में है, हर हिंदुस्तानी के दिल में है। 
 
 
शरीर कितना ही स्वस्थ क्यों न हो, लेकिन अगर एक कांटा चुभता है तो पूरा शरीर परेशान रहता है। इसलिए हमने तय कर लिया है, हम उस कांटे को निकालकर रहेंगे। 

11:09 AM, 27th May
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर का जश्न मनाते हुए मंगलवार को गांधीनगर में रोड शो किया। इस दौरान लोगों ने उनका भव्य स्वागत किया।

10:03 AM, 27th May
ठाणे जिले के एक निजी अस्पताल में कोविड-19 का उपचार करा रही एक महिला की मौत हो गई। शहर में अब तक कोविड-19 के 36 मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही कल्याण-डोंबिवली महानगर पालिका (केडीएमसी) ने संक्रमण से पहली मौत की पुष्टि की है।

स्वास्थ्य विभाग ने अन्य बीमारियों से जूझ रहे लोगों और वरिष्ठ नागरिकों को भीड़-भाड़ वाली एवं बंद जगहों से बचने और सार्वजनिक स्थानों पर मास्क के उपयोग को प्राथमिकता देने की सलाह दी है।

08:27 AM, 27th May
देश में कोरोना के 1010 एक्टिव केस। सबसे ज्यादा मामले केरल, महाराष्‍ट्र, तमिलनाडु और कर्नाटक में सामने आ रहे हैं। देश में कोरोना के 1010 एक्टिव केस। सबसे ज्यादा मामले केरल, महाराष्‍ट्र, तमिलनाडु और कर्नाटक में सामने आ रहे हैं। केरल में कोविड-19 से 430 लोग संक्रमित हैं।

08:27 AM, 27th May
-राहुल गांधी के खिलाफ शिकायत पर वाराणसी कोर्ट आज सुना सकती है फैसला। उन पर भगवान राम को लेकर विवादित बयान देने का आरोप है।
-जम्मू-कश्मीर सरकार आज पहलगाम में कैबिनेट मीटिंग करेगी।
-ट्रम्प का गोल्डन कार्ड वीजा प्रोग्राम आज लॉन्च हो सकता है। इसके तहत 44 करोड़ रुपए में अमेरिका की नागरिकता खरीदी जा सकती है।
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी