उन्होंने कहा कि यही कारण था कि भारतीय पक्ष को कोई नुकसान नहीं हुआ और जमीन पर जो भी गिरा वह केवल ड्रोन का मलबा था।26 मई,2025 को,श्री एम एल गर्ग,महानिरीक्षक,सी. मुख्यालय #BSF राजस्थान,ने मीडिया को संबोधित किया,ऑपरेशन सिंदूर की सफलता को उजागर करते हुए BSF कर्मियों की समर्पण और समन्वय की प्रशंसा की,जिनकी आक्रामक और समय पर कार्रवाई ने सफलता सुनिश्चित की।#प्रथमरक्षापंक्ति#जीवनपर्यन्तकर्त्तव्य pic.twitter.com/5gvZjU0iJz
— BSF RAJASTHAN (@BSF_Rajasthan) May 26, 2025