LIVE : CUET-UG के परीक्षा परिणाम घोषित

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

शुक्रवार, 4 जुलाई 2025 (14:27 IST)
Latest News Today Live Updates in Hindi : राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने शुक्रवार को सामान्य विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा-स्नातक (सीयूईटी-यूजी) के परिणाम घोषित कर दिए। पल पल की जानकारी... 


03:32 PM, 4th Jul
राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने शुक्रवार को सामान्य विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा-स्नातक (सीयूईटी-यूजी) के परिणाम घोषित कर दिए। एनटीए के अनुसार, एक अभ्यर्थी ने 5 में से 4 विषयों में 100 पर्सेंटाइल प्राप्त किये। 3 विषयों में 17 अभ्यर्थियों ने 100 पर्सेंटाइल हासिल किए।

02:34 PM, 4th Jul
मथुरा शाही ईदगाह मस्जिद मामले पर इलाहाबाद हाईकोर्ट का बड़ा फैसला। ईदगाह को विवादित ढांचा मानने से इनकार किया। हिंदू पक्ष की याचिका खारिज।

02:26 PM, 4th Jul
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर अपनी पोस्ट में कहा, देश के विभिन्न हिस्सों में भारी बारिश के मद्देनजर गुजरात, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, उत्तराखंड और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्रियों से बात की। राज्यों में पर्याप्त संख्या में NDRF की टीमें तैनात की गई हैं और आवश्यकता पड़ने पर और भी बल भेजा जा सकता है। उन्हें केंद्र सरकार की ओर से हर संभव सहायता का आश्वासन दिया। 

07:44 AM, 4th Jul
-भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, मैं त्रिनिदाद और टोबैगो को बधाई देता हूं कि वह इस क्षेत्र में UPI अपनाने वाला पहला देश है। अब, पैसे भेजना गुड मॉर्निंग टेक्स्ट मैसेज भेजने जितना आसान हो जाएगा। मैं वादा करता हूं कि यह वेस्टइंडीज की गेंदबाजी से भी तेज होगा।
-पीएम मोदी ने कहा कि वो समय अब दूर नहीं है कि जब कोई भारतीय चंद्रमा पर पहुंचेगा और भारत का अपना अंतरिक्ष स्टेशन होगा। हम अब तारों को सिर्फ गिनते नहीं हैं, आदित्य मिशन के रूप में उनके पास जाने का प्रयास करते हैं। हमारे लिए अब चंदा मामा दूर के नहीं है। हम अपनी मेहनत से असंभव को भी संभव बना रहे हैं।  
-भारत ने दिखाया है कि गरीबों को सशक्त करके, उन्हें empower करके गरीबी को हराया जा सकता है।पहली बार करोड़ों लोगों में विश्वास जाएगा है कि भारत गरीबी से मुक्त हो सकता है।
-उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री कमला जी के पूर्वज बिहार के बक्सर में रह करते थे। कमला जी स्वयं वहां जाकर भी आई हैं। लोग इन्हें बिहार की बेटी मानते हैं। यहां उपस्थित अनेक लोगों के पूर्वज बिहार से ही आए हैं। बिहार की विरासत भारत के साथ ही दुनिया का भी गौरव है। लोकतंत्र हो, राजनीति हो, कूटनीति हो, उच्च शिक्षा हो, बिहार ने सदियों पहले दुनिया को ऐसे अनेक विषयों में नई दिशा दिखाई थी। मुझे विश्वास है कि 21वीं सदी की दुनिया के लिए भी बिहार की धरती से नई प्रेरणाएं और नए अवसर निकलेंगे।
-हमें याद है कि आपने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए पवित्र जल और शिलाएं भेजी थीं। मैं भी इसी तरह की भक्ति भावना के साथ यहां कुछ लाया हूं। अयोध्या में राम मंदिर की प्रतिकृति और सरयू नदी का कुछ जल लाना मेरे लिए सम्मान की बात है। सरयू जी और पवित्र संगम का ये जल आस्था का अमृत है। ये वो प्रवाहमान धारा है, जो हमारे मूल्यों को, हमारे संस्कारों को हमेशा जीवंत रखती है।

07:40 AM, 4th Jul
प्रधानमंत्री मोदी ने पोर्ट ऑफ स्पेन में हुए विशेष स्वागत को दर्शाते हुए सोशल मीडिया साइट एक्स पर एक वीडियो पोस्ट किया। उन्होंने कहा, 'आने वाले समय में भारत-त्रिनिदाद और टोबैगो के बीच मित्रता और भी प्रगाढ़ हो।' 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी