LIVE: बिहार में कितने चरणों में होंगे विधानसभा चुनाव, बिहार भाजपा अध्‍यक्ष ने EC से की यह मांग

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

शनिवार, 4 अक्टूबर 2025 (11:30 IST)
Latest News Today Live Updates in Hindi : बिहार भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने चुनाव आयोग से 2 चरणों में विधानसभा चुनाव कराने की अपील की। उन्होंने आयोग से मतदाताओं तक समय पर मतदाता पर्ची पहुंचाने की भी मांग की। पल पल की जानकारी...


09:42 PM, 4th Oct
जापान के होन्शू द्वीप के पूर्वी तट पर भूकंप के तेज झटके, रिक्टर स्केल पर तीव्रता 6.0

12:11 PM, 4th Oct
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के विज्ञान भवन में युवाओं को 62,000 करोड़ रुपए से अधिक की विभिन्न युवा-केंद्रित पहलों का अनावरण किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि भारत ज्ञान और कौशल का देश है।

11:53 AM, 4th Oct
बिहार भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि हमने चुनाव आयोग को बधाई दी कि पारदर्शी तरीके से मतदाता सूची का प्रकाशन किया गया। हमने कुछ सुझाव भी दिए हैं। चुनाव के एक-दो दिन पहले पिछड़े समाज, अति पिछड़े समाज के गांवों में अर्धसैनिक बल की उपलब्धता हो और वहां मार्च भी कराया जाए ताकि वोटर में आत्मविश्वास जगे कि उन पर किसी तरह का कोई दबाव नहीं डाला जाएगा।
 
उन्होंने कहा कि विगत चुनाव में कुछ शिकायत मिली थी कि मतदाता को वोटर पर्ची सही समय पर नहीं पहुंच पाई थी, हमने चुनाव आयोग से अनुरोध किया है कि वोटर पर्ची समय पर मतदाताओं को पहुंचाई जाए। CCTV के माध्यम से निगरानी की जाए। हमने अनुरोध किया है कि मतदान 2 फेज में किया जाए क्योंकि ज्यादा फेज होने से मतदाता और उम्मीदवारों का खर्च बढ़ता है और सभी संस्थाएं इससे बाधित भी होती हैं।

11:53 AM, 4th Oct
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विज्ञान भवन, नई दिल्ली में ITI (औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान) के टॉपर्स को सम्मानित किया। पीएम मोदी जल्द ही 62,000 करोड़ रुपए से अधिक की विभिन्न युवा-केंद्रित पहलों का अनावरण करेंगे।

11:29 AM, 4th Oct
बरेली जा रहे समाजवादी पार्टी के एक सांसद प्रतिनिधिमंडल को यूपी पुलिस ने गाजीपुर सीमा पर रोका। इसमें मोहिबुल्लाह नदवी, इकरा हसन और हरेंद्र सिंह मलिक शामिल थे।

10:01 AM, 4th Oct
इंदौर में पिछले 24 घंटे में 4 इंच से अधिक वर्षा दर्ज की गई। इसे मिलाकर वर्षा का कुल आंकड़ा 40 इंच के पार पहुंच गया है। देपालपुर क्षेत्र में 110 मिलीमीटर, गौतमपुरा में 70 मिलीमीटर, हातोद में 84 मिलीमीटर, महु क्षेत्र में 40 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है।

08:01 AM, 4th Oct
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज देश के युवाओं के लिए बड़े तोहफे के तौर पर 62,000 करोड़ रुपए की नई योजनाओं की शुरुआत करेंगे। सरकार का कहना है कि इससे युवाओं की पढ़ाई, स्किल ट्रेनिंग और रोजगार के मौके बढ़ेंगे। इस दौरान वे युवाओं को संबोधित भी करेंगे। 

08:00 AM, 4th Oct
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की चेतावनी के बाद हमास सभी इजराइली बंधकों को रिहा करने पर सहमत हो गया है। हालांकि उसका कहना है गाजा में शांति के लिए बनाई गई अमेरिकी योजना के कई प्रमुख बिंदुओं पर वह चर्चा करना चाहता है। इस बीच ट्रंप ने इजराइल से भी गाजा पर हमले रोकने को कहा है।
 
हमास की ओर से बंधकों की रिहाई की घोषणा के बाद ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर लिखा कि हमास की ओर से जारी हुए बयान के आधार पर मेरा मानना है कि वे स्थायी शांति के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा कि इसराइल को गाजा पर बमबारी तुरंत रोकनी चाहिए, जिससे कि हम बंधकों को सुरक्षित और जल्द बाहर निकाल सकें।

07:59 AM, 4th Oct
-वैष्णो देवी यात्रा भारी बारिश के चलते 7 अक्टूबर तक स्थगित कर दी गई है।
-भारी बारिश के बाद वाराणसी शहर के कई हिस्सों में जलभराव देखने को मिला।
-मध्यप्रदेश के भी कई शहरों में देर रात तेज बारिश हुई।

07:59 AM, 4th Oct
मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार पटना पहुंचे। वे यहां राजनीतिक दलों और चुनाव अधिकारियों से मुलाकात करेंगे।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी