LIVE: उत्तरकाशी जिले में फंसे महाराष्ट्र के 51 पर्यटक सुरक्षित

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

बुधवार, 6 अगस्त 2025 (16:15 IST)
Latest News Today Live Updates in Hindi : उत्तरकाशी के धराली, सूखी टॉप और हर्षिल में बादल फटने से तबाही। सेना, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और आईटीबीपी की टीमें राहत और बचाव कार्य में जुटी। पल पल की जानकारी...



04:14 PM, 6th Aug
महाराष्ट्र के 51 पर्यटक सुरक्षित : बादल फटने से उत्तराखंड के धराली गांव में अचानक आई बाढ़ के कहर के एक दिन बाद बुधवार को महाराष्ट्र सरकार ने कहा कि उत्तरकाशी जिले में फंसे महाराष्ट्र के 51 पर्यटक सुरक्षित हैं। राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र (एसईओसी) ने बताया कि 11 पर्यटक नांदेड़ जिले से हैं और शेष 40 महाराष्ट्र के अन्य जिलों से हैं। एसईओसी ने एक विज्ञप्ति में कहा कि महाराष्ट्र सरकार पर्यटकों की सहायता और सुरक्षित निकासी सुनिश्चित करने के लिए उत्तराखंड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण और उत्तरकाशी जिला आपदा प्रबंधन केंद्र के साथ समन्वय कर रही है। नई दिल्ली स्थित ‘महाराष्ट्र सदन’ के माध्यम से प्रभावित पर्यटकों को सुरक्षित क्षेत्रों में स्थानांतरित करने के प्रयास जारी हैं।

02:19 PM, 6th Aug
संसदीय कार्य मंत्री किरेन रीजीजू ने लोकसभा में कहा, एसआईआर का मुद्दा उच्चतम न्यायालय में विचाराधीन है और लोकसभा के कार्य प्रक्रियाओं के नियम और परंपराओं के तहत इस मुद्दे पर सदन में चर्चा नहीं हो सकती।

12:23 PM, 6th Aug
उत्तरकाशी जिला आपातकालीन परिचालन केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार, मलबे से एक शव बरामद हो गया है जिसकी पहचान धराली के रहने वाले 32 वर्षीय आकाश पंवार के रूप में हुई है।

संसद भवन में पीएम मोदी से मिले उत्तराखंड के सभी सांसद। उत्तर काशी के धराली में बादल फटने की घटना पर चर्चा की। पीएम मोदी ने हरसंभव मदद का भरोसा दिया। ALSO READ: बारिश के बीच धराली में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, 150 को बचाया, मलबे में 50 की तलाश

11:39 AM, 6th Aug
सीएम पुष्कर धामी ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर अपनी पोस्ट में कहा, उत्तरकाशी स्थित आपदा नियंत्रण कक्ष से वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों एवं सेना के प्रतिनिधियों के साथ राहत एवं बचाव कार्यों की गहन समीक्षा की एवं उन्हें राहत कार्यों को तीव्र गति से संचालित करने के निर्देश दिए। क्षेत्र में रेस्क्यू एवं मेडिकल कैंप्स की स्थापना कर दी गई है एवं प्रभावितों के लिए भोजन एवं आवश्यक सामग्री की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है।
 
सड़कों को खोलने, मोबाइल कनेक्टिविटी बहाल करने तथा राशन व आवश्यक दवाओं की आपूर्ति सुनिश्चित करने का कार्य तेजी से चल रहा है। भारतीय वायुसेना के चिनूक व एमआई-17 हेलीकॉप्टर पूरी तरह से तैयार हैं, ताकि आवश्यकतानुसार शीघ्रतम उपयोग सुनिश्चित किया जा सके। हमारी सरकार राहत कार्यों को प्राथमिकता देते हुए प्रत्येक पीड़ित तक सहायता पहुँचाने हेतु प्रतिबद्ध है। 

11:37 AM, 6th Aug
-धराली पहुंचे उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी, हालात का जायजा लिया। अब तक 150 लोगों को बचाया गया। 
-बिहार में जारी मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) सहित विभिन्न मुद्दों पर विपक्षी दलों के सदस्यों के हंगामे के कारण बुधवार को राज्यसभा की बैठक शुरू होने के दस मिनट बाद दोपहर दो बजे तक स्थगित।
-राहुल गांधी 2018 में अमित शाह के खिलाफ ‘मानहानिकारक टिप्पणी’ के मामले में चाईबासा एमपी-एमएलए अदालत में पेश हुए।

11:02 AM, 6th Aug
भारतीय रिजर्व बैंक ने बुधवार को मौजूदा परिस्थितियों पर गौर करते हुए प्रमुख नीतिगत दर रेपो को 5.5 प्रतिशत पर कायम रखने का निर्णय किया। आरबीआई ने मौद्रिक नीति रुख को भी तटस्थ बनाये रखा है और महंगाई का अनुमान घटा दिया है। ALSO READ: रेपो दर 5.5 प्रतिशत पर बरकरार, क्या होगा EMI पर असर, मौद्रिक नीति की 10 खास बातें

10:05 AM, 6th Aug
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर अपनी पोस्ट में कहा, उत्तरकाशी के आपदा प्रभावित धराली क्षेत्र के निरीक्षण के लिए रवाना हो रहा हूं। राहत एवं बचाव कार्य युद्ध स्तर पर जारी है। प्रभावितों को शीघ्र एवं समुचित सहायता पहुंचाने हेतु हम पूर्ण सतर्कता एवं तत्परता के साथ कार्यरत हैं।

10:03 AM, 6th Aug
उत्तरकाशी के धराली में कल बादल फटने और अचानक आई बाढ़ के बाद भटवारी क्षेत्र में सड़क क्षतिग्रस्त हो गई और वाहनों की आवाजाही प्रभावित हुई।

08:28 AM, 6th Aug
भूस्खलन राहत अभियान अपडेट : पीआरओ डिफेंस लेफ्टिनेंट कर्नल मनीष श्रीवास्तव ने बताया कि धराली के खीरगढ़ में हुए विनाशकारी भूस्खलन के बाद, 14वीं RAJRIF के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल हर्षवर्धन, 150 कर्मियों के साथ महत्वपूर्ण बचाव और राहत कार्यों में व्यक्तिगत रूप से नेतृत्व कर रहे हैं। संपर्क टूटने, यूनिट के यूनिट बेस पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने और 11 कर्मियों के लापता होने की आशंका के बावजूद, टीम अटूट दृढ़ संकल्प के साथ काम कर रही है।
 
अब तक 20 लोगों को बचाया जा चुका है। मूसलाधार बारिश और टूटे हुए संपर्क मार्गों ने भी प्रत्येक नागरिक की सुरक्षा के उनके संकल्प को कम नहीं किया है। विपरीत परिस्थितियों में उनका धैर्य भारतीय सेना की सच्ची भावना को दर्शाता है, जो दृढ़, निस्वार्थ और राष्ट्र की सेवा के लिए सदैव तत्पर है। इस बीच, बचाव कार्यों में अतिरिक्त टुकड़ियाँ भेजी जा रही हैं।

07:34 AM, 6th Aug
-बादल फटने से 4 की मौत, अब तक 130 से ज्यादा लोगों को बचाया गया। 50 से ज्यादा लापता।
-सेना, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और आईटीबीपी की टीमें राहत और बचाव कार्य में जुटी।
-हर्षिल मार्ग पर विभिन्न स्थानों पर भूस्खलन के बाद अवरुद्ध सड़कों को साफ किया जा रहा है।
-उत्तरकाशी, पिथौरागढ़, अल्मोडा, चमोली में स्कूल बंद।

07:34 AM, 6th Aug
उत्तराखंड के सांसद आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी