LIVE: हत्यारे हैं यूनुस, हमें देश को बचाना होगा, बांग्लादेश संकट पर खुलकर सामने आईं शेख हसीना

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

सोमवार, 9 दिसंबर 2024 (08:49 IST)
बांग्लादेश की राजनीति में आने वाले वक्त में कुछ बड़ा हो सकता है। पूर्व पीएम शेख हसीना अब खुलकर मैदान में उतर आई हैं। उन्होंने मौजूदा अंतरिम सरकार पर जमकर निशाना साधा है और कहा है कि अंतरिम सरकार के मुखिया प्रोफेसर यूनुस हत्यारे हैं। उन्होंने आवामी लीग के कार्यक्रम को वर्चुअली संबोधित करते हुए कहा कि हमें एकजुट होना होगा और अपने देश को बचाना होगा। इससे कुछ ही दिन पहले शेख हसीना ने अमेरिका में भी पार्टी के कार्यकर्ताओं को वर्चुअली संबोधित किया था। शेख हसीना इस वक्त दिल्ली में हैं। अगस्त में देश छोड़ने के बाद से वह दिल्ली में ही रह रही हैं। इस बीच बांग्लादेश में प्रोफेसर यूनुस की अंतरिम सरकार में हिंदू अल्पसंख्यकों के खिलाफ लगातार हिंसा बढ़ रही है। एक दिन पहले ही ढाका में एक मंदिर को आग के हवाले कर दिया गया।


08:56 AM, 9th Dec
सीरियाई में विद्रोहियों ने अब राजधानी दमिश्क पर कंट्रोल कर लिया है, जबकि राष्ट्रपति बशर अल-असद कथित तौर पर देश छोड़कर भाग गए हैं। रूसी मीडिया के अनुसार, असद को मॉस्को में शरण दी गई है। सीरियाई विद्रोही बलों ने कहा कि दमिश्क अब ‘अत्याचारी बशर अल-असद’ से मुक्त हो गया है, और “सीरिया के लिए एक नए युग” की घोषणा की है। इधर असद के भागते ही इजरायल ने सीरिया पर बम बरसाए हैं। सीरियाई विद्रोही बलों ने कथित तौर पर दमिश्क की कुख्यात सेडनया जेल से सभी बंदियों को भी रिहा कर दिया है, और “सेडनया जेल में अत्याचार के युग का अंत” की घोषणा की है। इस बीच, सीरियाई लोगों ने दमिश्क में असद के पिता हाफ़िज़ की मूर्ति को गिरा दिया और देश में असद परिवार के 50 साल लंबे शासन का अंत कर दिया।

08:53 AM, 9th Dec
दिल्ली में स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, बच्चों को घर भेजा : देशभर में धमकियां देने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। पहले एयर लाइंस और अब स्कूलों में बम की धमकी मिली है। बता दें कि दिल्ली के स्कूलों में एक बार फिर बम होने की धमकी की खबर मिली है। जानकारी के मुताबिक दिल्ली के कुछ स्कूलों में बम होने की खबर मिली है। इन स्कूलों में डीपीएस आरकेपुरम और जीडी गोयनका शामिल है। यह जानकारी मिलने के बाद स्कूलों ने बच्चों को वापस घर भेजा।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी