LIVE: ममता बनर्जी ने कहा- मैं करना चाहती हूं INDIA गठबंधन को लीड

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

शनिवार, 7 दिसंबर 2024 (13:40 IST)
Latest News Today Live Updates in Hindi: उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को एक बड़ा बयान देते हुए कहा कि हर काम देश और सनातन के नाम पर होना चाहिए। उन्होने कहा कि देश सुरक्षित तो हमारा धर्म भी सुरक्षित। दूसरी ओर, पश्चिम बंगाल की मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी के एक बयान ने खलबली मचा दी है। पल की जानकारी... 

03:00 PM, 7th Dec
राहुल नार्वेकर फिर बने महाराष्‍ट्र विधानसभा में स्पीकर होंगे। वे लगातार दूसरी बार संभालेंगे विधानसभा की कमान संभालेंगे। कोलाबा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के टिकट पर विधायक चुने गए हैं नार्वेकर।
 
महाराष्ट्र में शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे के एक करीबी सहयोगी द्वारा बाबरी मस्जिद ढहाये जाने और संबंधित अखबार के विज्ञापन की सराहना किये जाने के बाद सपा ने शनिवार को विपक्षी महा विकास अघाडी (MVA) गठबंधन से बाहर निकलने की घोषणा की। महाराष्ट्र विधानसभा में समाजवादी पार्टी के 2 विधायक हैं।

01:38 PM, 7th Dec
ममता के बयान ने मचाई इंडिया में खलबली : विपक्षी इंडिया गठबंधन में जारी उठापटक के बीच पश्चिम बंगाल की मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि मौका मिलेगा तो मैं गठबंधन का नेतृत्व करूंगी। ममता ने कहा कि मैंने इंडिया गठबंधन को बनाया है। सबको साथ लेकर चलने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि मैं पश्चिम बंगाल में रहकर ही गठबंधन को चलाऊंगी। दूसरी ओर, शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि हम चाहते हैं कि ममता साथ रहें। हम उनसे बात करेंगे। वहीं समाजवादी पार्टी ने ममता के बयान का समर्थन करते हुए कहा कि हमें उनकी लीडरशिप में जाना चाहिए। ममता ने लंबे समय तक संघर्ष किया है। 

01:34 PM, 7th Dec
बांग्लादेश में एक और मंदिर पर हमला : बांग्लादेश में एक और हिन्दू मंदिर पर हमला। दंगाइयों ने ढाका के नमहट्टा में इस्कॉन मंदिर के पीछे टिन शेड में आग लगा दी। मंदिर में रखा हुआ सारा समान जलकर खाक हो गया। घटना शनिवार तड़के 2-3 बजे के आसपास की है। 
 

01:32 PM, 7th Dec
सुखबीर की सजा का पांचवां दिन : शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के नेता सुखबीर सिंह बादल ने शनिवार को कड़ी सुरक्षा के बीच पंजाब के फतेहगढ़ साहिब में एक गुरुद्वारे के बाहर सेवादार के तौर पर ‘सेवा’ की। पैर में फ्रैक्चर के कारण व्हीलचेयर पर बैठे बादल ने कीर्तन भी सुना और सामुदायिक रसोई में बर्तन भी धोए। पूर्व उपमुख्यमंत्री को ‘जेड प्लस’ सुरक्षा प्राप्त है, जिसके चलते वह सुरक्षाकर्मियों के घेरे में गुरुद्वारे पहुंचे। उन्होंने सेवादार के नीले वस्त्र पहने हुए थे और सुबह 9 बजे से एक घंटे तक एक हाथ में कृपाण लेकर गुरुद्वारे के प्रवेश द्वार पर बैठे रहे। अकाल तख्त ने पंजाब में 2007 से 2017 तक शिअद और उसकी सरकार द्वारा की गई ‘गलतियों’ के लिए सुखबीर सिंह बादल की ‘तनखैया’ (धार्मिक सजा) का सोमवार को ऐलान किया था। शनिवार को उनके प्रायश्चित का पांचवां दिन है।

12:12 PM, 7th Dec
यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ के कहा कि पीएम मोदी ने 10 साल में काशी की तस्वीर बदली। हर काम देश और सनातन के नाम पर होना चाहिए। उन्होने कहा कि देश सुरक्षित तो हमारा धर्म भी सुरक्षित। 

11:49 AM, 7th Dec
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने महाराष्ट्र विधानसभा के सदस्य के रूप में शपथ ली। प्रोटेक स्पीकर कालिदास कोलंबकर ने उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और अजित पवार को भी विधानसभा के सदस्य के रूप में शपथ दिलाई।

आदित्य ठाकरे का बड़ा बयान, महाराष्‍ट्र विधानसभा में शिवसेना यूबीटी के विधायक नहीं लेंगे शपथ। जताया ईवीएम पर शक।

10:39 AM, 7th Dec
शिवसेना यूबीटी के नेता संजय राउत का अजित पवार पर तंज, भाजपा से हाथ मिलाइये सब साफ हो जाता है। अजित पवार वॉशिंग मशीन में साफ हुए। 

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एडिलैंड में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया ने ड्रिंक्स तक 3 विकेट खोकर 127 रन बना लिए थे। मार्नस लाबुशेन 46 और ट्रेविस हेड 9 रन बनाकर खेल रहे थे। 

09:28 AM, 7th Dec
मणिपुर के थाउबल जिले में सुरक्षा बलों ने हथियारों और गोला-बारूद का जखीरा जब्त किया। जब्त किए गए हथियारों और गोला-बारूद में एक एसएमजी कार्बाइन, मैगजीन, तीन हथगोले, चार कारतूस, एक संगीन और एक रेडियो सेट शामिल हैं।

08:19 AM, 7th Dec
महाराष्ट्र में नई सरकार के गठन के बाद 15वीं राज्य विधानसभा का तीन दिवसीय विशेष सत्र आज 7 दिसंबर से शुरू होगा। प्रोटेम स्पीकर कालीदास कोलंबकर आज अन्य विधायकों को शपथ दिलाएंगे। कोलंबकर ने गुरुवार को प्रोटेम स्पीकर के रूप शपथ ली थी। विधानसभा का शीतकालीन सत्र 16 दिसंबर से राज्य की दूसरी राजधानी नागपुर में शुरू होगा।

08:16 AM, 7th Dec
-कश्मीर में शीतलहर, कई स्थानों पर पारा शून्य डिग्री से नीचे। 
-शिक्षक खान सर को कल रात गर्दनीबाग पुलिस स्टेशन से रिहा कर दिया गया। पटना के गर्दनीबाग में BPSC उम्मीदवारों के विरोध प्रदर्शन में शामिल खान सर को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी