आप का दावा, माला पहनाने आए BJP कार्यकर्ताओं ने किया केजरीवाल पर हमला

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

शुक्रवार, 25 अक्टूबर 2024 (21:49 IST)
Attack on former Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal: आम आदमी पार्टी ने दावा किया कि दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आप संयोजक अरविंद केजरीवाल पर पदयात्रा के दौरान हमला किया गया। पार्टी का आरोप है कि भाजपा की ओर से भेजे गए गुंडों ने केजरीवाल पर हमला करने की कोशिश की। वहीं, दिल्ली पुलिस ने हमले की बात से इंकार किया है। पुलिस का कहना है कि इस संबंध में कोई एफआईआर दर्ज नहीं हुई है।
 
आप ने एक्स पर पोस्ट में कहा- पदयात्रा में जिस तरह लोग माला पहनाने आते हैं उसी तरह भाजपा के कार्यकर्ता माला पहनाने के नाम पर आए फिर अरविन्द केजरीवाल पर हमला कर दिया। इस हमले में केजरीवाल जी को कुछ भी हो सकता था।
क्या कहा दिल्ली की मुख्‍यमंत्री ने : दिल्ली की मुख्‍यमंत्री आतिशी ने कहा कि भाजपा ने आज अरविन्द केजरीवाल पर विकासपुरी की पद यात्रा में हमला करवाया। पहले अरविंद केजरीवाल पर फर्जी केस किया, उनको गिरफ्‍तार किया, उनकी इन्सुलिन रोक कर उनको मारने की साजिश रची और जब कोर्ट ने रिहा कर दिया तो भाजपा अपने गुंडों से हमला करवा रही है।
 
उन्होंने कहा कि मैं बीजेपी से कहना चाहती हूं कि अगर अरविंद केजरीवाल जी को कुछ भी हुआ तो दिल्ली के लोग बीजेपी से जरूर बदला लेंगे। क्योंकि केजरीवाल दिल्लीवालों के लिए सिर्फ एक नेता नहीं, बल्कि उनके बेटे-उनके भाई भी हैं।
 
आतिशी ने कहा कि हर बार केजरीवाल पर हमला करने वाला बीजेपी का ही निकलता है और बीजेपी पुलिस को कोई एक्शन नहीं लेने देती क्योंकि ऐसा करने से बीजेपी की पोल खुल जाएगी। मैं बीजेपी को चैलेंज करती हूं कि तुम केजरीवाल को चाहे जेल में डालो या हमला करवाओ, तुम उन्हें चुनाव में नहीं हरा सकते।
क्या बोले मनीष सिसोदिया : दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम और आप नेता मनीष सिसोदिया ने कहा कि अरविंद केजरीवाल पर हुआ हमला बेहद निंदनीय और चिंताजनक है। यह साफ है कि भाजपा ने अपने गुंडों से यह हमला कराया है। अगर रविंद केजरीवाल को कुछ होता है, तो उसकी पूरी जिम्मेदारी भाजपा पर होगी। हम डरने वाले नहीं हैं। आम आदमी पार्टी अपने मिशन पर डटी रहेगी। 
Edited by: Vrijendra Singh Jhala 
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी