MCD के असंवैधानिक और गैरकानूनी चुनाव को लेकर क्या बोलीं दिल्ली की सीएम आतिशी

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

शनिवार, 28 सितम्बर 2024 (14:34 IST)
Delhi MCD elections: दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि आम आदमी पार्टी (आप) दिल्ली नगर निगम (MCD) की स्थायी समिति के असंवैधानिक, गैरकानूनी और अलोकतांत्रिक चुनाव के खिलाफ शनिवार को उच्चतम न्यायालय में याचिका दायर करेगी। भाजपा ने एमसीडी की 18 सदस्यीय स्थायी समिति की एकमात्र रिक्त सीट पर शुक्रवार को निर्विरोध जीत हासिल की, क्योंकि सत्तारूढ़ 'आप' और कांग्रेस के पार्षदों ने चुनाव का बहिष्कार किया था।ALSO READ: कनॉट प्लेस हनुमान मंदिर पहुंचीं आतिशी, मांगा आशीर्वाद
 
आतिशी ने एक संवाददाता सम्मेलन में भाजपा को एमसीडी को भंग कराने और यह देखने के लिए चुनावों में 'आप' का मुकाबला करने की चुनौती दी कि लोग नगर निगम में किस पार्टी को चाहते हैं? उन्होंने आरोप लगाया कि उपराज्यपाल और अधिकारियों की शक्तियों का दुरुपयोग करके चुनाव कराया गया।ALSO READ: दिल्ली की CM आतिशी ने लिया बड़ा फैसला, 18 हजार से कम नहीं होगी किसी की सैलरी

मुख्यमंत्री ने दावा किया कि नियमों के अनुसार केवल महापौर द्वारा ही एमसीडी के सदन की बैठक की तारीख और स्थान तय किया जा सकता है तथा केवल महापौर द्वारा ही इसकी कार्यवाही की अध्यक्षता की जा सकती है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी