नई दिल्ली। दिल्ली की मुख्यमंत्री (Delhi Chief Minister) आतिशी (Atishi) ने मंगलवार को घोषणा की कि ग्रैप चरण 1 को लागू किए जाने के बाद धूल नियंत्रण (dust control) उपायों के अनुपालन को सुनिश्चित करने के लिए 99 टीम दिल्ली में निजी और सरकारी निर्माण स्थलों का निरीक्षण करेंगी तथा धूल नियंत्रण के लिए स्मॉग गन (Smog guns) तैनात होंगी।
उन्होंने कहा कि इस साल शहर में स्वच्छ हवा वाले दिनों की संख्या में वृद्धि देखी गई है। हालांकि पिछले 2 दिनों में वायु गुणवत्ता खराब श्रेणी में आने के बाद सरकार ने ग्रैप चरण 1 के प्रतिबंध लागू कर दिए हैं। आतिशी ने कहा कि इस चरण के तहत दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (डीपीसीबी), राजस्व और उद्योग विभागों की 33-33 टीम धूल नियंत्रण उपायों के अनुपालन को सुनिश्चित करने के लिए निजी और सरकारी निर्माण स्थलों का निरीक्षण करेंगी। ए टीम अपने निष्कर्षों की रिपोर्ट प्रतिदिन 'ग्रीन वॉर रूम' को देंगी, जो पूरे शहर में वायु गुणवत्ता नियंत्रण उपायों की निगरानी करता है।
मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि यातायात पुलिस को भी उन स्थानों की पहचान करने को कहा गया है, जहां यातायात जाम रहता है और आवश्यकतानुसार अतिरिक्त कर्मियों को तैनात करने का निर्देश दिया गया है। अगर अतिरिक्त सहायता की जरूरत पड़ेगी तो गाड़ियों की सुचारु आवाजाही के लिए होमगार्ड उपलब्ध कराए जाएंगे ताकि वाहनों से होने वाला उत्सर्जन प्रदूषण में वृद्धि न कर पाए।(भाषा)