राज्यसभा उम्मीदवारों के लिए आप में मंथन, अलग पड़े कुमार विश्वास...

बुधवार, 3 जनवरी 2018 (09:58 IST)
दिल्ली में सत्ताधारी आप आज राज्यसभा की 3 सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा करेगी। हालांकि यह साफ नजर आ रहा है कि पार्टी कुमार विश्वास को राज्यसभा भेजने के मूड में नहीं है। अब लोगों की नजरें इस बात पर भी लगी हुई हैं कि कुमार का अगला कदम क्या होगा?
 
इस बाबत बुधवार को सीएम अरविंद केजरीवाल के घर पीएसी की बैठक होनी है जिसमें राज्यसभा भेजे जाने वाले नामों पर अंतिम मुहर लग सकती है।
 
दोपहर 11.45 बजे अरविंद केजरीवाल अपने घर पर पार्टी के सभी विधायकों से मुलाकात करेंगे। उसके बाद दोपहर 12 बजे पार्टी की पोलिटिकल अफेयर्स कमिटी की बैठक होगी। पार्टी ने कुमार विश्वास को बड़ा झटका देते हुए उन्हें इस बैठक में ही नहीं बुलाया है। 
 
बताया जा रहा है कि वरिष्ठ नेता संजयसिंह का राज्यसभा में जाना तय है जबकि कुमार विश्वास को पार्टी ने राज्यसभा में नहीं भेजने का निर्णय कर लिया है। आम आदमी पार्टी की पीएसी के सदस्यों में अरविंद केजरीवाल, कुमार विश्वास, मनीष सिसौदिया, संजय सिंह, आशुतोष, गोपाल राय, आतिशी मर्लिना, साधु सिंह और दुर्गेश पाठक के नाम शामिल है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी