दलित संगठनों का आज महाराष्ट्र बंद : सोमवार को पुणे में दलित समूहों और दक्षिणपंथी हिन्दू संगठनों के बीच संघर्ष हो गया था, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। हिंसा की यह आग मंगलवार को मुंबई समेत राज्य के कई शहरों में फैल गई। दलित प्रदर्शनकारियों ने कई बसों को क्षतिग्रस्त किया और सड़क तथा रेल यातायात को बाधित किया दलित संगठनों ने बुधवार को 'महाराष्ट्र बंद' का आह्वान किया है।