वाह री सरकार! टैक्स इंग्लैंड जैसा, सुविधाएं सोमालिया जैसी

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

गुरुवार, 25 जुलाई 2024 (18:21 IST)
Raghav Chadha on budget : आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्‍ढा ने बजट पर चर्चा में भाग लेते हुए टैक्स को लेकर मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा। चड्ढा ने कहा कि पिछले 10 सालों में सरकार ने टैक्स लगा-लगाकर आम आदमी का खून चूस लिया है। उन्होंने कहा कि 10 रुपए में से 7-8 रुपए तो टैक्स के रूप में ही चले जाते हैं।
 
राघव चड्‍ढा ने अपनी बात को विस्तार देते हुए कहा कि मान लीजिए आप 10 रुपए कमाते हैं। इसमें से तीन से साढ़े तीन रुपए इनकम टैक्स के रूप में चले जाते हैं, दो से ढाई रुपए जीएसटी चूस लेती है, डेढ़ से दो रुपए कैपिटल गेन टैक्स, एक से डेढ़ रुपया टैक्स सरचार्जेस के रूप में चले जाते हैं। इस तरह कुल मिलाकर 7-8 रुपए तो टैक्स के रूप में सरकार के खजाने में चले जाते हैं। फिर आम आदमी के पास बचता ही क्या है। ALSO READ: आम बजट में टैक्स भरने वाले मिडिल क्लास को क्यों नहीं मिली राहत?
 
आप सांसद चड्‍ढा ने कहा कि सरकार इतना टैक्स लेती है, उसके बदले में देती क्या है। ट्रांसपोर्ट, हेल्थ केयर, एजुकेशन आदि के लिए ऐसी कौनसी वर्ल्ड क्लास सुविधाएं देती है सरकार। मुझे यह कहने में कोई गुरेज नहीं है कि लोगों से टैक्स इंग्लैंड की तरह लिया जाता है और सुविधाएं सोमालिया जैसी हैं। उन्होंने कहा कि भारत की 60 फीसदी से ज्यादा आबादी गांवों में रहती है। ALSO READ: बजट पर शशि थरूर, अर्थव्यवस्था की गाड़ी में गड़बड़ी, सिर्फ हॉर्न की आवाज बढ़ाई
 
देश की खस्ताहाल अर्थव्यवस्था को ठीक करने के लिए AAP सांसद 
राघव चड्‍ढा के सरकार को सुझाव 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी