नरेन्द्र मोदी की उपस्थिति भी कम, दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका

मंगलवार, 12 जून 2018 (20:18 IST)
नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की कम उपस्थिति के खिलाफ आम आदमी पार्टी (आप) के पूर्व विधायक की ओर से याचिका दायर किए जाने के बाद राज्यसभा में आप सांसद संजयसिंह ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की संसद में कम उपस्थिति को लेकर मंगलवार को दिल्ली उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया।
 
सिंह के कार्यालय की ओर से आज एक ट्वीट करके कहा गया कि राज्यसभा में आप के सांसद संजय सिंह ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की संसद में अनुपस्थिति को लेकर दिल्ली उच्च न्यायालय में याचिका दायर किया है। जिस पर बुधवार को सुनवाई होगी।
 
गौरतलब है कि आप के पूर्व विधायक कपिल मिश्रा ने केजरीवाल के खिलाफ सोमवार को एक याचिका दायर की है और उसमें मुख्यमंत्री पर विधानसभा से अनुपस्थित रहने का आरोप लगाया है। इसके बाद सिंह ने पलटवार करते हुए प्रधानमंत्री के संसद से गायब रहने का आरोप लगाया है। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी