अभिषेक मनु सिंघवी जाएंगे राज्‍यसभा, तेलंगाना से लड़ेंगे चुनाव, कांग्रेस ने बनाया उम्‍मीदवार

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

बुधवार, 14 अगस्त 2024 (22:49 IST)
Abhishek Manu Singhvi will contest Rajya Sabha elections from Telangana : कांग्रेस ने तेलंगाना में आगामी राज्यसभा उपचुनाव के लिए अभिषेक मनु सिंघवी को बुधवार को अपना उम्मीदवार घोषित किया। निर्वाचन आयोग ने पिछले सप्ताह घोषणा की थी कि 9 राज्यों की 12 राज्यसभा सीट के लिए चुनाव 3 सितंबर को होंगे।
 
कांग्रेस ने एक बयान में कहा कि पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने तेलंगाना से राज्यसभा उपचुनाव के लिए सिंघवी को उम्मीदवार बनाने की मंजूरी दे दी है। राज्यसभा की 12 सीट के लिए उपचुनाव हो रहे हैं। इनमें एक सीट तेलंगाना की है, जहां के केशव राव ने हाल में भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) छोड़कर कांग्रेस में शामिल होने के बाद सदन से इस्तीफा दे दिया था।
ALSO READ: अभिषेक मनु सिंघवी का दावा- चुनाव आयोग का हुआ पर्दाफाश, खतरे में है लोकतंत्र
इस साल की शुरुआत में सिंघवी कांग्रेस शासित हिमाचल प्रदेश से राज्यसभा चुनाव हार गए थे। 27 फरवरी को हुए राज्यसभा चुनाव में भाजपा उम्मीदवार हर्ष महाजन और सिंघवी, दोनों उम्मीदवारों को 34-34 वोट मिले थे, जिसके कारण लॉटरी से विजेता का फैसला हुआ था।
 
हिमाचल प्रदेश की 68 सदस्‍यीय विधानसभा में कांग्रेस के 40 सदस्य थे और उसे तीन निर्दलीयों का समर्थन प्राप्त था, लेकिन राज्यसभा चुनाव में दोनों उम्मीदवारों को 34-34 वोट मिले, क्योंकि नौ विधायकों ने भाजपा उम्मीदवार महाजन के पक्ष में मतदान किया। इन नौ विधायकों में छह कांग्रेस के बागी और तीन निर्दलीय विधायक थे।
ALSO READ: तेलंगाना में BRS को झटका, 6 MLC कांग्रेस में शामिल
विजेता की घोषणा लॉटरी द्वारा की गई तथा निर्वाचन अधिकारी द्वारा अपनाई गई प्रक्रिया के तहत लॉटरी में जिस व्यक्ति का नाम निकला, उसे हारा हुआ घोषित कर दिया गया। हालांकि इस बार सिंघवी के उपचुनाव जीतने और तेलंगाना में कांग्रेस के बहुमत के साथ उच्च सदन में प्रवेश करने की संभावना है। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी