अमेरिकी पत्रिका फोर्ब्स की शुक्रवार को जारी रियल टाइम अरबपतियों की गणना के अनुसार, भारतीय व्यवसायी गौतम अडानी 90.1 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ सबसे अमीर एशियाई बन गए हैं। साथ ही अडानी दुनिया के 10वें सबसे अमीर व्यक्ति भी बन गए हैं। इससे पहले रिलायंस इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष अरबपति मुकेश अंबानी सबसे अमीर एशियाई अरबपति थे।
फोर्ब्स की अप्रैल 2021 में जारी विश्व के अरबपतियों की वार्षिक सूची में अडानी की कुल संपत्ति 50.5 अरब डॉलर थी, जो अब लगभग दोगुना बढ़कर 90.1 अरब डॉलर हो गई है। वहीं, अरबपति मुकेश अंबानी की कुल संपत्ति अप्रैल 2021 के 84.5 अरब डॉलर के मुकाबले महज 6.5 प्रतिशत बढ़ी है।
उनकी कंपनी अडानी समूह बिजली उत्पादन और पारेषण, खाद्य तेल से लेकर रियल एस्टेट और कोयले तक का कारोबार करती है। उनके समूह की 6 कंपनियां भारत में सूचीबद्ध हैं, जिनमें से सबसे मूल्यवान अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड है।