चीन से बोले आडवाणी, खोलो कैलाश मानसरोवर जाने वाला रास्ता

शनिवार, 25 जून 2016 (08:00 IST)
श्रीनगर। वरिष्ठ भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी ने तीर्थयात्रियों की सुविधा के लिए लद्दाख होकर कैलाश मानसरोवर जाने का रास्ता खोलने का चीन से आह्वान किया।
 
आडवाणी ने लेह में सिंधु दर्शन महोत्सव का उद्घाटन करने के बाद कहा कि चीन को लद्दाख होकर कैलाश मानसरोवर जाने के रास्ते को खोलने के संबंध में भारत की अपील को स्वीकार करना चाहिए ताकि यात्रियों को नेपाल के रास्ते नहीं जाना पड़े।
 
उन्होंने भविष्य में तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा को भी सिंधु दर्शन महोत्सव में आमंत्रित करने का सुझाव दिया। (भाषा) 

वेबदुनिया पर पढ़ें