करण जौहर की फिल्म का विरोध नहीं करेगी राज ठाकरे की पार्टी

शनिवार, 22 अक्टूबर 2016 (10:29 IST)
मुंबई। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे और फिल्म निर्देशक करण जौहर शनिवार को मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस से मिले। करण जौहर ने फिल्म को लेकर एक प्रस्ताव रखा जिसे एमएनएस ने मान लिया। उन्होंने राज की शर्तों को भी माना। इस फिल्‍म को लेकर जारी विवाद अब खत्‍म हो गया है और 28 अक्‍टूबर को ही इस फिल्‍म को रिलीज किया जाएगा।
इस बारे में मुकेश भट्ट ने कहा, फिल्म निर्माता करण जौहर ने अपनी फिल्म 'ए दिल है मुश्किल' की शुरुआत में शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए एक विशेष उल्लेख करने का निर्णय लिया है। प्रोड्यूसर गिल्ड के अध्यक्ष मुकेश भट ने कहा कि 'ए दिल है मुश्किल' पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस के साथ मुलाकात सकारात्मक रही।

करण जौहर की फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' की रिलीज को लेकर आज फिल्म से जुड़े लोग और महाराष्ट्र नवनिर्माण पार्टी के सुप्रीमो राज ठाकरे महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात की। करीब 9 बजे राज ठाकरे और करण जौहर सीएम फडणवीस से मुलाकात करने पहुंचे।
 
बैठक में ठाकरे ए दिल है मुश्किल में पाक कलाकारों के मुद्दे पर एमएनएस के विरोध की बात रखी। साथ एमएनएस कार्यकर्ताओं को ऐहतियातन हिरासत में लिए जाने का मुद्दा भी सीएम के सामने रखा। राज ठाकरे के साथ एमएनएस नेता शालिनी ठाकरे और अमेय खोपकर भी सीएम आवास  पहुंचे।
 
इस बैठक में करण जौहर और मुकेश भट्ट भी शामिल हुए और फिल्म की रिलीज को लेकर अपनी बात रखी। मुलाकात के बाद मुकेश भट्ट ने कहा कि बातचीत काफी सार्थक रही। मैं भारतीय हूं और भारतीय भावनाएं ज्यादा महत्वपूर्ण हैं। मैंने गिल्ड की तरफ से सीएम और राज ठाकरे को भरोसा दिया है कि भविष्य में पाक कलाकार बॉलीवुड फिल्मों में काम नहीं करेंगे। करण जौहर फिल्म की शुरुआत में ऐसी प्लेट लगाने को तैयार हैं जो हमारे शहीदों को समर्पित होगी। हम आर्मी वेलफेयर फंड में भी योगदान करेंगे।
 
इससे पहले मुकेश भट्ट ने दिल्ली में गृह मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की थी। उन्होंने कहा था कि अब पाकिस्तानी कलाकारों को सात जन्मों में भी फिल्मों में नहीं लिया जाएगा।
 
करण जौहर पहले ही इसे लेकर एक वीडियो जारी कर चुके हैं। उन्होंने इस वीडियो में ऐलान किया था कि भविष्य में वह पाकिस्तानी कलाकारों के साथ फिल्में नहीं करेंगे। करण ने कहा कि उनके लिए देश पहले है। मैं भविष्य में अपनी फिल्मों में पाक कलाकारों को नहीं लूंगा। मौजूदा दौर में पाकिस्तानी कलाकारों के साथ काम करना मुश्किल है। करन ने कहा कि मैं भारतीय सेना को सैल्यूट करता हूं। मैं एंटी नेशनल नहीं हूं।

वेबदुनिया पर पढ़ें