Meerut Saurabh Rajput murder case: अग्नि को साक्षी मानकर 7 फेरे लेने वाली मुस्कान बेवफा होकर पति की कातिल बन गई। उसने चोटी धारी प्रेमी साहिल पर अपनी सारी मुस्कान बिखेरते हुए उसके साथ मिलकर पति के दिल को चीरकर मौत के घाट उतार दिया। इतने पर भी दिल नही भरा तो पति सौरभ राजपूत के तीन टुकड़े करते हुए ड्रम में भरकर सीमेंट में दबा दिए।
शिमला में खेली रंगों की होली : हिमाचल में दोनों ने खूब ऐश की, जिनकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं। 16 मार्च को शिमला में मुस्कान ने साहिल को सरप्राइज देते हुए बर्थडे मनाया। बर्थडे का केक कैब ड्राइवर से मंगवाया, जिसकी एक चैट भी सामने आई है। इस दौरान मुस्कान साहिल को चुंबन भी देती नजर आई है। इस बर्थ डे के लिए मुस्कान ने ही कैब ड्राइवर से केक मंगाया।
एक वीडियो में मुस्कान साहिल को शंकर लिखा केक खिला रही है। यह वीडियो 16 मार्च साहिल के जन्मदिन का बताया जा रहा है। इसी के साथ साहिल और मुस्कान सेलिब्रेशन करते हुए एक होटल में डिस्को कर रहे हैं। कैब ड्राइवर अजब सिंह को लेकर मेरठ पुलिस हिमाचल के उन होटलों में जाने की तैयारी कर रही है, जहां मुस्कान और साहिल रुके थे।