Air India flight News : लंदन के लिए उड़ान भरने वाला एयर इंडिया का बोइंग 787-9 विमान तकनीकी समस्या के कारण बृहस्पतिवार को दिल्ली हवाई अड्डे पर उड़ान नहीं भर सका। एयरलाइन के प्रवक्ता ने बताया, 31 जुलाई को दिल्ली से लंदन जाने वाली एआई2017 संदिग्ध तकनीकी समस्या के कारण उड़ान नहीं भर सकी। चालक दल के सदस्यों ने मानक संचालन प्रक्रिया का पालन करते हुए उड़ान नहीं भरने का फैसला किया और विमान को एहतियाती जांच के लिए वापस लाया गया।
बयान में कहा गया है, हमारे कर्मचारी इस अप्रत्याशित देरी के कारण होने वाली असुविधा को कम करने के लिए यात्रियों को हर संभव सहायता और देखभाल प्रदान कर रहे हैं। विमान में सवार यात्रियों की संख्या के बारे में तुरंत जानकारी नहीं मिल सकी। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour