केरल के कालीकट अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से दोहा जा रहा एयर इंडिया एक्सप्रेस का एक विमान बुधवार को किसी तकनीकी समस्या के कारण उड़ान भरने के दो घंटे बाद लौट आया। अधिकारियों ने बताया कि फंसे हुए यात्रियों के लिए बाद में वैकल्पिक उड़ान की व्यवस्था की गई। कल भी दिल्ली एयरपोर्ट पर एयर इंडिया के विमान में आग लग गई थी।
हवाई अड्डे के एक अधिकारी ने बताया कि विमान ने सुबह नौ बजकर सात मिनट पर कालीकट से उड़ान भरी थी लेकिन वह 2 घंटे बाद यानी अपराह्न 11 बजकर 12 मिनट पर उसी हवाई अड्डे पर लौट आया। इस विमान में पायलट और चालक दल सहित 188 लोग सवार थे। अधिकारी ने कहा कि विमान के केबिन एसी में कुछ तकनीकी समस्या थी। विमान को किसी आपात स्थिति के कारण नहीं उतारा गया।