इंडोनेशिया में ज्वालामुखी विस्फोट, Indigo और Air India ने रद्द की उड़ानें

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
गुरुवार, 14 नवंबर 2024 (01:14 IST)
Air services News : इंडिगो और एयर इंडिया ने इंडोनेशियाई द्वीप में ज्वालामुखी विस्फोट से उत्पन्न राख के कारण बुधवार को बाली के लिए अपनी उड़ानें रद्द कर दीं। ज्वालामुखी इस महीने की शुरुआत में फटा था और इसके परिणामस्वरूप राख के बादल छा गए थे। ये बादल उड़ान संचालन के लिए खतरा बन सकते हैं। राख के बादल हवाई यात्रा को प्रभावित कर सकते हैं।
 
पूर्वी नुसा तेंगारा प्रांत के एक सुदूर द्वीप में स्थित माउंट लेवोटोबी लाकी लाकी ज्वालामुखी इस महीने की शुरुआत में फटा था और इसके परिणामस्वरूप राख के बादल छा गए थे। ये बादल उड़ान संचालन के लिए खतरा बन सकते हैं और इसके परिणामस्वरूप कई विमानन कंपनियों ने बाली के लिए अपनी सेवाएं रद्द कर दी हैं।
ALSO READ: air india vistara merger: सप्ताह में 5,600 से अधिक उड़ानों का होगा परिचालन
इंडिगो ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, 6ई यात्रा परामर्श : बाली में हाल ही में हुए ज्वालामुखी विस्फोट के कारण, इस क्षेत्र से आने-जाने वाली उड़ानें रद्द कर दी गई हैं, क्योंकि राख के बादल हवाई यात्रा को प्रभावित कर सकते हैं। एयरलाइन बेंगलुरु से बाली के लिए दैनिक उड़ान संचालित करती है।
ALSO READ: Air India के बाद इंडिगो फ्लाइट में बम की धमकी, 700 लोगों की जान अटकी
एक अधिकारी ने बताया कि एयर इंडिया ने बाली के लिए अपनी उड़ान रद्द कर दी है। एयर इंडिया दिल्ली से इंडोनेशियाई द्वीप के लिए हर दिन एक उड़ान संचालित करती है। यह सेवा विस्तारा द्वारा संचालित की जा रही थी, जिसका अब एयर इंडिया में विलय हो चुका है। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख