Delhi Pollution News : दिल्ली की वायु गुणवत्ता बुधवार को इस मौसम में पहली बार गंभीर श्रेणी में पहुंच गई तथा एक्यूआई बढ़कर 418 पहुंच गया। राष्ट्रीय राजधानी का 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) मंगलवार को 334 रहा था। यह रोज़ाना शाम 4 बजे दर्ज किया जाता है।
बुधवार को सुबह नौ बजे वायु गुणवत्ता 'बहुत खराब' श्रेणी में थी और एक्यूआई 366 पर था। एक्यूआई 0 से 50 के बीच अच्छा, 51 से 100 के बीच संतोषजनक, 101से 200 के बीच मध्यम, 201 से 300 के बीच खराब, 301 से 400 के बीच बहुत खराब, 401-450 के बीच गंभीर और 450 से अधिक होने पर अति गंभीर श्रेणी में माना जाता है।
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, दिल्ली के 36 निगरानी स्टेशनों में से 30 में वायु गुणवत्ता गंभीर श्रेणी रही। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour